चंबा से शिमला जा रही HRTC बस के हुए ब्रेक फेल

Brakes of HRTC bus going from Chamba to Shimla failed

उज्जवल हिमाचल। चंबा

चंबा मुख्यालय से करीब 90, किलोमीटर दूर चंबा से शिमला जा रही एचआरटीसी बस नंबर,HP73,4504, के लाहडू के पास अचानक से ब्रेक फेल हो गई। जैसे ही चालक को गाड़ी के ब्रेक फेल होने का पता चला उसने बिना किसी को बताए गाड़ी की आपातकालीन ब्रेक को एक दम झटके से लगाया और बड़ी मुश्किल से बस को रोका। इस तरह से गाड़ी के चालक की सूझबूझ के चलते बस में बैठे करीब 40, स्वारियों की जान बची।

यह भी पढ़ेंः शिकारी देवी, कमरुनाग और शैटाधार में सीजन की पहली बर्फबारी

इस घटना की सूचना उसी बस में बैठे एक युवक रोनित पठानिया ने दी। और उसी व्यक्ति ने कुछ गाड़ी की वीडियो और कुछ एक स्टील फोटो ग्राफ्स भी भेजे है। उसने बताया कि पिछले कल यह बस चंबा से शिमला की और ठीक पांच बजे चली थी। और जैसे ही यह बस लाहडू चौंक के पास करीब 10, बजे पहुंची तो उसी समय यह हादसा भी हुआ।

संवाददाताः शैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।