पर्यटन को बढ़ावा और युवाओं को रोजगार मेरी प्राथमिकता: सुधीर शर्मा

पर्यटन को बढ़ावा और युवाओं को रोजगार मेरी प्राथमिकता: सुधीर शर्मा
उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा
विधायक के रूप में धर्मशाला विधानसभा हलके में दूसरी और अपनी कुल चौथी पारी खेल रहे सुधीर शर्मा क्षेत्र में पर्यटन विकास पर फोकस कर रहे हैं। उन्होंने पर्यटन को बढ़ावा देने और युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की अपनी प्राथमिकता दोहराते हुए इस दिशा में निर्णायक कदम उठाए हैं।
बता दें, हाल ही में धर्मशाला में दोनों होटल एसोसिएशन ने अपनी मांगें विधायक सुधीर शर्मा को बताई थीं। इन मांगों में से 15 को सुधीर शर्मा ने अपनी प्राथमिकताओं में शामिल कर लिया है। सुधीर शर्मा ने इस बारे में जिला प्रशासन व पर्यटन विभाग के अधिकारियों से चर्चा करके आगामी रणनीति पर काम शुरू कर दिया है।

सुधीर शर्मा ने बताया कि धर्मशाला और मकलोडगंज में होटल कारोबारियों की सबसे बड़ी समस्या पार्किंग की है। इस मांग पर उन्होंने काम शुरू कर दिया है। शहर में पार्किंग पर काम किया जा रहा है। इसके अलावा खड़ा डंडा मार्ग समेत कोतवाली-मैक्लोडगंज मार्ग की हालत भी खराब है। जल्द ही इसे ठीक करवाया जाएगा।

सुधीर शर्मा ने कहा कि पिछली भाजपा सरकार की लचर व्यवस्था के चलते धर्मशाला को पर्यटन में नुकसान उठाना पड़ा है। उन्होंने कहा कि अगस्त महीने में बरसात के दौरान खड़ा डंडा रोड टूट गया था। इस रोड से कुछ ही मिनट में धर्मशाला से मैक्लोडगंज पहुंचा जा सकता है। साथ ही ये दलाईलामा टेंपल के लिए भी बेहद सुगम मार्ग है। इस रोड़ को शीघ्र चकाचक किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार से वन मामलों संबंधी स्वीकृतियां शीघ्र प्रदान करने का किया आग्रह

सुधीर शर्मा ने कहा कि स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्टों को डेडलाइन में पूरा करना उनकी प्राथमिकता है। एसोसिएशन की मांग पर इन प्रोजेक्टों को स्पीड अप किया गया है। इसके अलावा आम शहरी को स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्टों की स्टेट्स शेयरिंग की जाएगी। मैक्लोडगंज, भागसूनाग व नड्डी में मल्टी स्टोरी पार्किंग भी बनाई जाएंगी।

उन्होंने कहा कि धर्मकोट से गुना देवी मंदिर के लिए होर्स राइडिंग ट्रैक विकसित किया जाएगा। अपर धर्मशाला में गार्बेज मैनेजमेंट को दुरुस्त किया जाएगा। कन्वेंशन सेंटर पर तेजी से काम होगा। वहीं, टी गार्डन, चर्च, नड्डी लेक में चहल पहल बढ़ाना भी प्रमुख मांग है। इसपर काम किया जा रहा है।

धर्मकोट से टीसीवी और नड्डी के लिए साइकिलिंग ट्रैक भी बनाया जाएगा। धर्मकोट से वाटर फॉल के लिए भी ट्रैक पर विचार चल रहा है। सैल्फी प्वाइंट और वाटरफॉल के आसपास ब्यूटीफिकेशन का कार्य करवाया जाएगा।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।