ड्राइवर यूनियन ने सुक्खू सरकार से की मांग, बस चालकों के लिए बनाया जाए सेफ्टी एक्ट

उज्जवल हिमाचल। बैजनाथ

परिवहन निगम ड्राइवर यूनियन का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन आज बैजनाथ में आयोजित किया गया। जिसमें प्रदेशभर के डीपूओं से चालक पदाधिकारी मौजूद रहे। इस मौके पर ड्राइवर यूनियन के चुनाव करवाए गए व सभी चालकों ने अपनी मांगों को लेकर निगम प्रबंधन के विरुद्ध प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की।

इस मौके पर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष मान सिंह ठाकुर ने कहा कि हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भी एक चालक के बेटे हैं। अतः हमें उम्मीद है कि अब चिरकाल से चली आ रही चालकों की समस्याओं का समाधान होगा।

यह भी पढ़ेंः रावमापा कश्मीर में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जागरूकता कैंप का हुआ आयोजन

ड्राइवर यूनियन के स्टेट चेयरमैन मिलाप चंद चौधरी व ड्राइवर यूनियन ने मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री को हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि हाल ही में नंगल में हमारे साथी चालक से मारपीट की गई। यह अक्सर होता आ रहा है। सभी चालकों ने सरकार से मांग की है कि उनकी सेफ्टी के लिए मेडी पर्सन एक्ट बनाया जाए।

संवाददाताः ब्यूरो बैजनाथ

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।