रावमापा कश्मीर में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जागरूकता कैंप का हुआ आयोजन

Beti Bachao Beti Padhao awareness camp organized in Ravmapa Kashmir
रावमापा कश्मीर में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जागरूकता कैंप का हुआ आयोजन

उज्जवल हिमाचल। नादौन
मंगलवार को बाल विकास परियोजना अधिकारी नादौन जिला हमीरपुर द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कश्मीर में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत छात्राओं के लिए तनाव प्रबंधन विषय पर एक जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया। इस जागरूकता शिविर में शीतल वर्मा कैरियर काउंसलर एवं साइकोलॉजिस्ट ने बतौर रिसोर्स पर्सन शिरकत की।

यह भी पढ़ेंः काजा में 14 दिवसीय आपदा मित्र अभियान का दिया जा रहा प्रशिक्षण

जानकारी देते हुए स्कूल प्रधानाचार्य ने बताया कि सर्वप्रथम कैंप में उपस्थित सभी गणमान्य लोगों का स्वागत किया गया, तदोपरांत बाल विकास परियोजना अधिकारी नादौन ने विद्यार्थियों को चुनाव प्रबंधन के बारे तथा समाज में बेटियों की घटती संख्या बारे जानकारी प्रदान की।

इसके उपरांत रिसोर्स पर्सन शीतल वर्मा ने सभी छात्राओं को तनाव के प्रकार तथा तनाव से निदान बारे विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि इस दौरान इस विषय पर विद्यार्थियों से वार्तालाप भी किया गया। अंत में सभी छात्राओं को फल इत्यादि भी बांटे गए।

संवाददाताः एमसी शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।