अफसरशाही सरकार के खिलाफ काले बिल्ले लगाकर किया रोष प्रकट

Demonstrated anger against the bureaucratic government by wearing black badges
अफसरशाही सरकार के खिलाफ काले बिल्ले लगाकर किया रोष प्रकट

नूरपुरः नूरपुर फतेहपुर इन्दौरा व ज्वाली के आज, राजस्व विभाग के सभी अधिकारीयों व तहसीलदारों व नायब तहसीलदारों ने राज्यस्तरीय युनियन के अध्यक्ष जय गोपाल शर्मा के आहावान पर अपनी मांगों को लेकर काले बिल्ले लगाकर आज अपने दफ्तरों मे जनता के काम किऐ। राजस्व विभाग की अफसरशाही सरकार के खिलाफ 12 सिंतबर से अपना रोष काले बिल्ल लगाकर जनता के काम करके अपना रोष इस प्रकार जता रही है। अभी हाल में मुख्यमंत्री से बातचीत इस मामले मे संघ को आश्वसन मिला।

मुख्य मामला हल न होने के कारण इन अधिकारीयों ने यह कदम जारी रखा। आज राज्य के राजस्व अधिकारी संघ के अध्यक्ष जय गोपाल शर्मा ने बताया कि पिछले दिन मुख्यमंत्री से एक डैपुटेशन मिला था जिसमे मुख्यमंत्री ने काफी डिमांडो पर गौर करने का आश्वसन दिया लेकिन हमारा मुख्य दो डिमांडो है जिनमे कैडर एच ए एस किया जाऐ, चिरकालीन मांग है व दूसरी डिमांडो सरकारी गाडी की है। इसे सरकार तुंरत पूरी करें। जय गोपाल शर्मा ने बताया कि संघ की 13 मुख्य डिमांडे है, जो सरकार को काफी पहले भेज दी हैं। आज तक किसी भी सरकार ने नहीं किया।

संवाददाताः विनय महाजन।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।