चिट्टे के साथ इन्दौरा का युवक गिरफ्तार

Indore youth arrested with chitta
परिवार पर चल रहे हैं पहले भी नशा तस्करी के कई मुकदमे

इन्दौरा। कांगड़ा में नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत आए दिन पुलिस कार्यवाही में कई नशा तस्कर पकड़े जा रहे हैं किंतु मोटे मुनाफे के चलते नशा तस्कर बाज नहीं आ रहे हैं व पूरा का पूरा परिवार इस धंधे में उतर गया है अतः एक सदस्य को पुलिस पकड़ती है तो दूसरा नशे के कारोबार को जारी रखता है।

ऐसा ही एक मामला थाना इन्दौरा के अंतर्गत पड़ती चौकी ठाकुरद्वारा के अंतर्गत आते गांव मिलवां जो कि पठानकोट जालन्धर हाइवे पर स्थित है वहां पर जब ठाकुरद्वारा पुलिस की टीम सहायक उपनिरीक्षक मनोहर कुमार, हेड कांस्टेबल विपिन कुमार, महिला कांस्टेबल लता देवी, कांस्टेबल साहिल गुलेरिया, गृह निरीक्षक जालम सिंह, परवीन कुमार, गश्त कर रहे थे तो एक युवक जिसका नाम अजय कुमार पुत्र कंसराज उम्र 26 वर्ष वासी धमोता मिलवां पुलिस टीम को देख भागने लगा जिस पर पुलिस ने उसे धर दबोचा और तालाशी लेने पर उस से 24.62 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) पकड़ा।

यह भी पढ़ेंः 2 साल की बच्ची को उठाकर भागा शराबी!

एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने पुष्टि करते हुए कहा कि इस परिवार पर पहले भी नशा तस्करी के कई मुकदमे दर्ज हैं तथा अजय कुमार को थाना इन्दौरा द्वारा मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है कि यह चिट्टा कहां से लेकर आया है। आगामी कार्यवाही जारी है।

ब्यूरो इंदौरा।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें।