HRTC की बस बंद होंने से भारी रोष।

HRTC BUS PROBLUM
HRTC की बस बंद होंने से भारी रोष।

नूरपुर। हिमाचल पथ परिवहन निगम पठानकोट की एक बस जो पिछले लगभग 35 वर्षों से जो चुवाड़ी से सांय 4ः30 बजे गुरचाल, सदवां से होकर पठानकोट जाती थी उसे अब वाया डनी चलाया जा रहा है जिस पर इलाका गुरचाल व सदवां वासियों में भारी रोष है। जनजाति विभाग एचपीसीसी के प्रदेश महासचिव जगदीश चौहान-गुरचाल पंचायत के प्रधान खुशवंत चौहान, पूर्व प्रधान शक्ति पठानिया, अशोक कुमार लंबरदार, संजय कौशल वार्ड मेंबर, रुचि चौहान वार्ड मेंबर ने बताया कि दोपहर 12ः00 बजे के बाद गुरचाल से कोई भी बस पठानकोट नहीं जाती है उसके बाद 5ः15 बजे एक मात्र यही बस पठानकोट को जाती थी इसे अब वाया डनी चलाया जा रहा है जिससे आर्मी के जवानों व चुवाड़ी से कॉलेज जाने वाले छात्रों जो गुरचाल सदवां की तरफ से जाते हैं।

बाकी जनता को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। चौहान ने कहा कि उनके द्वारा HRTC के अड्डा इंचार्ज पठानकोट व रिजनल मैनेजर से दूरभाष पर शिकायत की थी इसके बाद मात्र तीन-चार दिन तक इसको वाया गुरचाल चलाया गया अब फिर ना जाने किस के दबाव में आकर यह बस फिर वाया डनी चलाई जा रही है। अब उक्त प्रतिनिधियों द्वारा उपमंडल अधिकारी नागरिक नूरपुर से शिकायत की है तथा अनुरोध किया है कि इस बस को वाया गुरचाल चलाया जाए । यदि ऐसा नही हुआ तो फिर गांव वासी धरना प्रदर्शन व चक्का जाम करेंगे जिसकी सारी जिम्मेवारी प्रशासन की व पथ परिवहन निगम की होगी।

इस मामले मे निगम के बरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि यह मामला मीडिया के माध्यम से नोटिस मे आया है लेकिन हैरानी की वात यह है कि अगर पठानकोट रिजनल मैनेजर के नोटिस मे आने के वाद आदेश पर इस रुट पर वस चली है तव फिर कैसे वन्द हो गयी इस विषय मे धर्मशाला के डिविजनल मैनेजर से आदेश दिए जाऐ कि वस का रुट वदलने के लिऐ किया कोई आदेश जारी किऐ गये तो क्यो। निगम इस वस रुट को 35 साल से जनहित मे चला रहा है। इसका कारण तलव किया जाएगा।

संवाददाताः विनय महाजन।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।