CM जय राम के स्वागत के लिए ग्रामीणों को निमंत्रण देने पहुंचे काजल

Kajal arrived to invite villagers to welcome CM Jai Ram
CM जय राम के स्वागत के लिए ग्रामीणों को निमंत्रण देने पहुंचे काजल
 कांगड़ा  विधायक पवन काजल ने कहा नंदेहड़ , ज़मानाबाद, अब्दुलापुर, कोटक्वाला गांव में भी सीवरेज योजना का निर्माण कर ग्रामीणों को सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। बुधवार को जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत नंदेहड़ में काजल ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अगुवाई में विधायक प्राथमिकता योजना के आधार पर सीवरेज परियोजना का निर्माण करवा कर ग्रामीणों को सुविधा मुहैया कराई जाएगी।

उन्होंने कहा नांदेड़ गांव को कांगड़ा शहर से जोड़ने के लिए गर्ग कॉलोनी वीरता तक मनुनी खड्ड के ऊपर पुल का निर्माण कर सड़क मार्ग को विकसित किया जाएगा। इन दोनों परियोजनाओं का निर्माण एमएलए प्राथमिकता पर करवा कर ग्रामीणों को सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। पुल का निर्माण होने से कांगड़ा शहर की दूरी 5 से 7 किलोमीटर कम होगी।

यह खबर पढ़े: CM ने 30 नई एम्बुलेंस को दिखाई हरी झण्डी

13 सितंबर को कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर आ रहे मुख्यमंत्री जय राम के स्वागत के लिए ग्रामीणों को निमंत्रण देने पहुंचे काजल ने कहा कि बीजेपी सरकार के कार्यकाल में महिला शक्ति का उत्थान हुआ है। उन्होंने कहा मटौर में राजकीय डिग्री कॉलेज के भवन का निर्माण कार्य प्रगति पर है और आने वाले समय में स्थानीय युवा पीढ़ी के लिए साइंस विषय की कक्षाएं भी शुरू करवा दी जाएंगी।

काजल ने कहा चुनावी बेला पर कुछ महत्वकांक्षी नेता संगठन को दरकिनार कर चुनाव लड़ने की बातें कर रहे हैं। ऐसे स्वयंभू नेताओं से बचने की अपील काजल ने क्षेत्र के विकास के हित के लिए ग्रामीणों से की। उन्होंने कहा देश, प्रदेश और विधानसभा क्षेत्र का विकास, महिला सुरक्षा बीजेपी सरकार के शासन में ही सुरक्षित है। काजल ने गांव के 10 महिला मंडलों को दस-दस हजार रुपए की आर्थिक सहायता भी जारी की।

इस मौके पर कपूर चंद उप प्रधान, विजय कुमार एक्स प्रधान , प्रेम सागर पंच , महिला मण्डल प्रधान नीलम कुमारी, मंजू नन्दा , अयुधिया  देवी, किरन वाला, श्रेष्ठा देवी, आशा देवी, नीलम , संतोष कुमारी, मीना देवी, प्रवीन कुमार, बलवंत सिंह, देश राज, राजेश , सरवन, प्र्वीत, पंकज , लेख राज, संजय, बबलेश कुमार, रमेश , अशोक, सुभाष , गिरधारी, अरुण , सुधीर, प्रकाश चंद, केवल कुमार, सुरेन्द्र, संजय, विजय, शेर सिंह , रवि कुमार भी उपस्थित रहे।

कांगड़ा से ब्यूरो रिपोर्ट

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।