HRTC की खस्ता हाल ने उड़ाई चालकों की नींद, जनता परेशान

HRTC
फाइल फोटो

विनय महाजन। नूरपुर

हिमाचल पथ परिवहन निगम चंबा डिपू में नई बसों का अभाव होने के कारण कुछ हिमाचल के रुटों पर ऐसी बसों को मजबूरी में चलाना पड़ रहा है। जिनमें बसों की स्थिति काफी खस्ता है। ऐसा हल्के के जन समुदाय का कहना है कि निगम चंबा डिपू में बैठे बस अड्डा कर्मचारियां की मजबूरी समझे या फिर जनहित में जनता की नब्ज देखें।

यह किस्सा गत दिन जसूर में उस समय देखने को मिला। जब शाम को चंबा से मनाली के लिए वाया नूरपुर चंबा डिपू पथ परिवहन निगम की बस जिसका चालक के सामने वाला शीशा दरार से साफ नजर आ रहा था। बस एच पी 73 4503 चंबा डिपू की है। बस के एक टायर की हालत इतना खस्ता थी कि रात के दौरान टायर कहीं भी फट सकता था। जिसकी रबड़ की हालत काफी खस्ता थी।

चालक को इसकी काफी चिंता थी इसलिए उसने जसूर में आकर अपने अफसरशाही के निर्देश पर और कोई चंबा डिपू की बस जसूर वर्कशाप में लेनी चाही। जसूर वर्कशाप में जो बस चंबा डिपू की खडी थी। उन बसों में कुछ कमियां थी। चालक ने अपनी सुझबूझ का परिचय देकर आखिरकार चंबा डिपू की वर्कशाप में खडी दूसरी बस की स्टफनी को अपनी बस में एंडवास इसलिए ली कि रात के सफर में कहीं बस के टायर की रबड़ साथ न छोड़ जाए। आजकल बरसात का मौसम है बस के चालक परिचालक इस बात को लेकर परेशान थे कि रात के समय कोई हादसा न हो जाए।

इसके लिए कुछ बंदोवस्त कर लिया जाए। इस मामले में चंबा डिपू के रिजनल मैनेजर कपूर का कहना है कि सभी चालकों को यह आदेश दिए हुए हैं कि बस ले जाते वक्त बस को पूरी तरह चैक कर लें। पता नहीं यह बस किस रुट से आई थी। मीडिया के द्वारा यह जानकारी मिली है कि इस पर गौर किया जाएगा। भविष्य में ऐसी गलती पुनः न हो इसके लिए तकनीकी स्टाफ को भी आदेश दिए गए हैं। ऐसी लापरवाही पर जिम्मेदार व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही होगी।