शिवालिक इंटरनेशनल कान्वेंट स्कूल में रक्षाबंधन की धूम

उज्जवल हिमाचल। डाडासीबा

शिवालिक इंटरनेशनल कान्वेंट स्कूल नंगल चौक में मनाया गया रक्षाबंधन का त्यौहार। जिसमें स्कूली बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। बच्चे रंग-बिरंगी वेशभूषा में स्कूल पहुंचे। बच्चों ने कविताएं सुनाई, नृत्य पेश किया तथा गाने गाए। स्कूली छात्राओं ने छात्रों को राखी बांधी और उनका मुंह मीठा करवाया।

इस अवसर पर राखी मेकिंग कंपटीशन का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बच्चों ने रंग-बिरंगी राखियां बनाई। बच्चों ने न सिर्फ अपनी प्रतिभा का परिचय दिया बल्कि रक्षाबंधन के माध्यम से आपसी प्रेम भाईचारे व पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। बच्चों द्वारा बनाई गई राखियों की स्कूल प्रबंधक मलकीत सिंह राणा ने खूब सराहना की।

उन्होंने हमारे जीवन में रक्षाबंधन के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि यह पर्व सिर्फ भाई-बहन के अमर-प्रेम का प्रतीक पर्व ही नहीं बल्कि यह पर्व हमें प्रकृति से भी जोड़ता है। उन्होंने विजेताओं को पुरस्कार भी दिए।

राखी प्रतियोगिता में अक्षपीतिका राणा, राणा सुमित, पीहू, मान्या, दीक्षिता, अयान, साक्षी, समृद्धि, सिमरन, कशिश, कंगना, दीपिका, आंसर, ओम, हितेश, प्रिया, जानवी, पारुल तथा सोहम का बेहतरीन प्रदर्शन रहा।