आरएस बाली के साथ कांगड़ा पहुंचे सुरेंद्र काकू, हुआ जोरदार स्वागत

काकू बोले पहले जीएस बाली ने टिकट दिलवाई थी, अब आरएस बाली दिलवाएंगे टिकट

आरएस बाली के साथ कांगड़ा पहुंचे  सुरेंद्र काकू, हुआ जोरदार स्वागत

कांगड़ा। पूर्व  में कांगड़ा के विधायक रहे सुरेंद्र काकू जिन्होंने पिछले कल मंगलवार दिल्ली में घर वापसी कर फिर से कांग्रेस का दामन थामा। कांगड़ा पहुंचने पर सुरेंद्र काकू और एआईसीसी सचिव आरएस बाली का हजारों समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया।  इस मौके पर कांग्रेस की महिला कार्यकर्ता और एनएसयू आई कार्यकर्ताओं में भी काफी जोश देखने को मिला

इस मौके पर आरएस बाली ने कहा, चौधरी सुरेंद्र काकू हमेशा से कांग्रेस के स्तंभ रहे है। उन्हें किसी कारण 2019 में कोई ठेस की वजह से पार्टी को छोड़ कर बीजेपी में जाना पड़ा, लेकिन काकू ने जब से जन्म लिया है तब से कांग्रेस के ही रहे हैं।

इसलिए ये इनकी घर वापसी है, आरएस बाली ने ये भी दावा किया कि शीशनेतृत्व काकू को ही कांगड़ा विधानसभा की टिकट देगी और काकू की एक तरफा जीत होगी, क्योंकि लोगों ने इस बार कांग्रेस को लाने का मन बना लिया है। आरएस बाली ने कहा, कुछ कांग्रेसियों में काकू के आने से मतभेद है।

सभी भाइयों से बैठ कर बात करेंगे और एक साथ मिलकर चलेंगे मैंने सुरेंद्र काकू को ले जाने से पहले पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों से बात करना जरूरी है कि पार्टी जैसे पहले इकट्ठा रही है वैसे ही आगे भी रहे और परिवार भी इकट्ठा रहे।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस में बगावती सुरों को काबू करने का कांग्रेस आलाकमान का अनूठा तरीका

उन्होंने कहा, कांगड़ा का जो नौजवान है, बुजुर्ग है, माता है और जो बहन है वो आगे विकास के साथ चलना चाहते हैं रोजगार के साथ चलना चाहते हैं, उनके दिमाग में एक ही चीज है कि हमें रोजगार लेना है हमें विकास लेना है, और उन्होंने वहां आए हुए सभी लोगों का आने पर धन्यावाद किया।

सुरेंद्र काकू ने कहा कि मैंने लोगों की सेवा के लिए, विकास के लिए और काम के लिए कांग्रेस में शामिल होने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा हमें किसी से कुछ लेना देना नहीं है, हमें जनता देखनी है विकास और क्षेत्र देखना है।

उन्होंने रोजगार संघर्ष यात्रा के लिए आरएस बाली का साथ देने के लिए कहा, उन्होंने कहा कि आरएस बाली रोजगार के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उनका साथ देना है और युवाओं के रोजगार की लड़ाई लड़नी है।

उन्होंने कहा कि मुझे पार्टी में सवर्गीय जीएस बाली ही लेकर आए थे और उनके सहयोग से ही मैं कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के चुनाव जीतता रहा हूं। इस बार भी उन्होंने कहा था कि काकू को पार्टी में शामिल कर उनको कांगड़ा विधानसभा की टिकट दिलवाकर जीताना है।

अफसोस की बात है कि अब वो हमारे बीच नहीं हैं परंतु अब आरएसबाली ने मुझे ये विश्वास दिलाया है कि वो मुझे कांगड़ा विधानसभा से टिकट दिलवाने के लिए मेरा साथ देंगे और इस बार कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र में पहले से ज्यादा मतों से जीत हासिल कर काँग्रेस पार्टी अपनी मुहर लगाएगी।

संवाददाताः अंकित वालिया।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें।