बद्दी में आग लगने से दो खोखे जलकर हुए राख, ढाबे का मालिक झुलसा

Two kiosks burnt to ashes due to fire in Baddi, owner of dhaba scorched
सिलेंडर में आग लगने से घटी घटना
उज्जवल हिमाचल। बद्दी

औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के पलांखवाला में स्कॉट एडिल उद्योग के सामने लगे दो खोखों में आग लगने से जहां दोनों खोखे राख हो गए, वहीं ढाबा मालिक व अन्य व्यकित भी आग की चपेट में आने से घायल हो गए। फायरमैन सुखधर सिंह, राजकुमार व जगदीप ने बताया कि मंगलवार शााम करीबन साढ़े चार बजे उन्हें सूचना मिली की पलांखवाला में स्कॉट एडिल उद्योग के पास दो खोखे आग से बुरी तरह से जल रहे हैं। जिनमें एक ढाबा व मोबाईल की दुकान थी।

यह भी पढ़ें : 21 से 24 दिसंबर तक चलेगा “प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम”

फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत वहां पहुंची व 20 मिनट के अंदर आग पर काबू पा लिया। उन्हेांने बताया कि ढाबे में पड़े सिलेंडरों की वजह से यह आग लगी है व फायर ब्रिगेड की टीम ने सबसे पहले जल रहे सिलेंडरों को बाहर निकाला व आग बुझाई। इस घटना में ढाबा मालिक राजी यादव निवासी यूपी प्रतापगढ़ के सिर के बाल झुलस गए, जिसे स्थानीय निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसकी हालत स्थिर है। अगर समय पर फायर ब्रिगेड की टीम समय पर नहीं पहुंचती तो यहां बड़ा हादसा हो सकता था। क्योंकि खोखे के सामने एक निजी कालोनी और एक बड़ा फार्मा उद्योग था। जिस प्रकार से आग ने अपना तांडव मचाया था तो यहां कोई बड़ा हादसा हो सकता था।

संवाददाता : सुरेंद्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।