परवाणू के बघाट बैंक में हुई आगजनी, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

Fire in Parwanoo's Baghat bank, fire brigade found control
शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शॉट सर्किट

परवाणू : जिला सोलन के औद्योगिक क्षेत्र परवाणू में स्थित बघाट बैंक में रविवार शाम के समय अचानक आग लग गई। गनीमत रही कि रविवार को छुट्टी का दिन होने के कारण किसी भी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है। शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है। आग बैंक के उस स्थान पर लगी जहां बैटरियां रखी गई थीं। हालांकि किसी भी प्रकार के जरूरी दस्तावेजों के नष्ट होने की सूचना नहीं मिली है।

यह भी पढ़ें : चुनावी प्रक्रिया के बाद नेताओं ने शुरु किया कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेना

बैंक में आगजनी की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इस दौरान पर परवाणू डीएसपी प्रणव चौहान और फायर ऑफिसर भी मौके पर मौजूद रहे। मामले की पुष्टि करते हुए एसएचओ फूल चंद ने बताया कि आग लगने की घटना के असल कारणओं का अभी पता लगाया जा रहा है।

संवाददाता : ब्यूरो परवाणू

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।