देवभूमि शाइनिंग स्टार के ऑडिशन में उमडी भीड, लोगों में भारी उत्साह

Devbhoomi Shining Star's audition gathered crowd, huge enthusiasm among people
देवभूमि शाइनिंग स्टार के ऑडिशन में उमडी भीड, लोगों में भारी उत्साह

जोगिंद्रनगरः विशाल इवेंट गुरु द्वारा हिमाचल प्रदेश की किड्स महिला व युवाओं के लिए करवाए जा रहे टैलेंट हंट प्रोग्राम देवभूमि शाइनिंग स्टार का ऑडिशन जोगिंद्रनगर में हुआ। विशाल इवेंट गुरु कंपनी द्वारा महिला सशक्तिकरण और आत्मनिर्भर हिमाचल के संकल्प के साथ फैशन शो आयोजित करवाया जा रहा है।

मिस मिसिज शान ए हिमाचल बनने में महिलाओं बेटियों में भारी उत्साह है। मिस-मिसिज शान ए हिमाचल बनने में महिलाओं को कई पड़ाव पार करने होगें। जिसमें ऑडिशन के बाद जिला स्तर का ग्रैंड फिनाले और फिर अंत में शान ए हिमाचल का फाइनल होगा।

वहीं किड्स फैशन शो लिटल मिस मास्टर हिमाचल और देवभूमि सुपर डांसर का भी इस दौरान ऑडिशन हुआ। ऑडिशन प्रक्रिया चयन में कंपनी के ऑनर और सीईओ विशाल शर्मा, एस्टेट डायरेक्टर मृदुला कपूर , स्टेट कॉर्डिनेटर ममता भाटिया, अंशु कटोच, अजय, प्रकाश भट मौजूद रहे। बच्चों व महिलाओं में भारी उत्साह दिख रहा है।

यह भी पढ़ेंः प्रदेश में बारिश व बर्फबारी से बढ़ेगा ठंड का प्रकोप, यहां माइनस में पहुंचा तापमान

मुख्यातिथि के तौर पर भाजपा नेत्री मेघना ठाकुर मौजूद रहीं। उन्होंने कार्यक्रम का आगाज दीप प्रज्ज्वलित करके किया। कार्यक्रम की मुख्यातिथि मेघना ठाकुर ने कहा कि इस तरह की पहल ग्रामीण स्तर तक हुनर को मौका देना खास तौर पर महिला सशक्तिकरण में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के प्रयास ये वाकई में आज की जरूरत है।

महिलाएं आज के समय में हर जगह अव्वल है। मुझे विश्वास है शान ए हिमाचल के माध्यम से भी महिलाओं को और अधिक अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। कार्यक्रम के आयोजक इवेंट गुरु कंपनी सीईओ विशाल शर्मा ने अपने संबोधन में मुख्यातिथि मेघना ठाकुर का कार्यक्रम में आने पर आभार जताया और साथ ही सभी अविभावक से आग्रह किया कि बच्चों को हमेशा प्रोत्साहित करो।

जिस भी फील्ड में वह जाना चाहता है। वहीं महिलाओं को भी इस तरह के कार्यक्रमों में शामिल होना चाहिए और अपनी प्रतिभा सबके सामने लानी चाहिए। कंपनी के स्टेट डायरेक्टर मृदुला कपूर ने भी अपने संबोधन में कहा कि हमारा प्रयास है कि हिमाचल की महिला सशक्तिकरण में शान ए हिमाचल अहम भूमिका निभाएं। स्टेट कॉर्डिनेटर ममता भाटिया ने अपने संबोधन में कहा कि हिमाचल की नन्हीं प्रतिभाओं को बड़ा मंच देना ही हमारा लक्ष्य है।

संवाददाताः जतिन लटावा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।