शिमलाः लाहौल स्पीति के मुख्यालय केलांग में एक बार फ़िर बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। लोसर में भी बर्फबारी से पहाड़ सफेद हो गए हैं। चंबा, मंडी, किन्नौर, कांगड़ा, सिरमौर व मनाली की ऊंची चोटियों पर भी बर्फबारी हो रही है। प्रदेश भर में आसमान पर बादल छाए हुए हैं। जिसकी वजह से ठंड बढ़ गई है।
शिमला में देर रात से ही है हल्की बूंदाबांदी जारी है। मौसम विभाग ने प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों के लिए आज बर्फबारी व बारिश का अलर्ट जारी किया है। जिसका असर प्रदेश भर में दिखना भी शुरू हो गया है।
यह भी पढ़ेंः देवभूमि शाइनिंग स्टार के ऑडिशन में उमडी भीड, लोगों में भारी उत्साह
शिमला का न्युनतम तापमान 8.0, जबकि शिमला के नारकंडा में न्युनतम तापमान 1.5 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड किया गया। मौसम केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया की पश्चिम विक्षोभ का असर आज के दिन ही रहेगा कल से मौसम साफ़ है। लेकिन इस दौरान शीत लहर बढ़ेगी।