हिमाचलः रिटायर्ड शिक्षिका के खाते से 4.70 लाख की आनलाइन ठगी, बैंक मुख्यालय शिमला से बोल रहा हूं ये कहकर आई काॅल

उज्जवल हिमाचल। नाहन

हिमाचल प्रदेश में भी आनलाइन की ठगी मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। सूबे के हर हिस्से के लोग आनलाइन ठगी का शिकार हो रहे हैं। इसमें मामलों में ज्यादातर वह लोगों शिकार हो रहे है जिनकों आनलाइन माध्यम की ज्यादा जानकारी नहीं हैं। लुटेर लोगों को फोन काॅल करके गुमराह कर रहे हैं तथा उनसे बैंक, फोन ओपीटी की जानकारी हासिल करके पैसों को उठा ले जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सिरमौर जिला के पच्छाद क्षेत्र से सामने आया जिसमें एक सेवानिवृत शिक्षिका को लुटेरों ने अपना शिकार बनया है। शिक्षिका के बैंक खाते से 4,70,818 रुपए की आनलाइन ठगी हुई है। सेवानिवृत्त शिक्षिका ने पच्छाद पुलिस थाना सराहां दी शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस को जानकारी देते हुए सेवानिवृत शिक्षिका सुनीला गच्छन ने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक की शाखा सराहां में उसका बचत खाता है।

इस ने हाल ही में अपने मोबाइल फोन पर गूगल पे इंस्टाल किया था। यह अपने फोन से गूगल पे के माध्यम से महाकाल वैदिक सेवा संस्थान को 50 हजार ट्रांसफर करने थे। जो कि काफी कोशिशों के बावजूद गूगल पे से पैसे ट्रांसफर नहीं हो रहे थे। 16 नवंबर को इसे एक नंबर से फोन आया कि आपके गूगल पे पर कुछ प्राब्लम चल रही है। जिस कारण आपके पैसे ट्रांसफर नहीं हो रहे हैं। उक्त व्यक्ति ने कहा कि वह शिमला एसबीआई मुख्यालय से बोल रहा है। जिस पर उसने एटीएम पर अंकित नंबर मांगा तथा रिटायर शिक्षिका ने उसे बैंक का कर्मचारी समझ कर अपने एटीएम पर अंकित नंबर दे दिया। जिसके बाद उसने मैसेज भेजा तथा उसे क्लिक करने के लिए कहा। उसके रिटायर्ड शिक्षिका ने मैसेज किया, तो उसके बाद उसके बैंक खाते से लगातार पैसे कटते गए।

जब वह बैंक में 18 नवंबर को आरटीजीएस एनइएफटी करवाने बैंक गई, तो उसे पता चला कि 16, 17 व 18 नवंबर को उसके बैंक खाते से किसी ने 4,70,818 रुपये हड़प कर लिए गए हैं। 16 तारीख को उसके बैंक खाते से 2 लाख निकाले गए, 17 नवंबर को 2,55,747, 150017, 82007, 52017 तथा 18 नवंबर को 38017 व 19947 रुपये की राशि उसके अकाउंट से निकाली गई। जो कुल मिलाकर 4,70,818 रुपये बनती है। सेवानिवृत शिक्षिका सुनीला गच्छन की शिकायत पर पच्छाद पुलिस थाना सराहां में आनलाइन ठगी व धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जिला सिरमौर के पुलिस अधीक्षक ओमपती जमवाल ने मामले की पुष्टि की है।