प्रदेश में बारिश व बर्फबारी से बढ़ेगा ठंड का प्रकोप, यहां माइनस में पहुंचा तापमान

The outbreak of cold will increase due to rain and snowfall in the state, the temperature reached minus here
मनाली-लेह मार्ग पर दारचा तक ही जाने की अनुमति रहेगी।

शिमलाः हिमाचल प्रदेश में ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। कई निचले व मध्यम क्षेत्रों में हलकी बारिश हो सकती है। अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की आशंका है। कल 14 नवंबर से मौसम करवट बदलेगा। प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी ठंड बढ़ा देगी। किन्‍नौर के कल्‍पा और लाहुल स्‍पीति के केलंग में माइनस डिग्री में तापमान रिकॉर्ड किया गया है।

सीमा सड़क संगठन ने 15,500 फीट ऊंचे शिंकुला दर्रे को बर्फ हटाकर वाहनों के लिए बहाल कर लिया है। प्रशासन ने वाहन चालकों को दोपहर 12 से चार बजे के बीच आर-पार करने की अनुमति दे दी है। इससे जंस्कार घाटी के लोगों को राहत मिल गई है। घाटी के लोगों को शिंकुला दर्रे से होकर कुल्लू-मनाली आने में आसानी हुई है। वहीं, मनाली-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग अभी दारचा तक खुला है। बीआरओ ने इसे बहाल करने के लिए मशीनरी लगाई है।

यह भी पढ़ेंः चलते टेंपो में अचानक लगी आग, चालक ने लगाई छलांग

पांगी-किलाड़ राजमार्ग भी सभी वाहनों के लिए खुल गया है। ग्रांफू-काजा सड़क छोटा धड़ा तक फोर बाय फोर वाहनों के लिए खुला है। लाहुल स्पीति के पुलिस अधीक्षक मानव वर्मा ने बताया कि शिंकुला दर्रा वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल है। दोपहर 12 से चार बजे के बीच सफर करने की अनुमति है। मनाली-लेह मार्ग पर दारचा तक ही जाने की अनुमति रहेगी।

कहां कितना तापमान रहा जानें-
स्थान, न्यूनतम, अधिकतम
शिमला, 7.6, 16.8
सुंदरनगर, 4.8, 24.4
भुंतर, 3.8, 23.4
कल्पा, -1.1, 12.8
धर्मशाला, 12.2, 24.0
ऊना, 8.2, 28.7
मनाली, 1.8, 15.2
डलहौजी, 8.6, 13.2
कुफरी, 6.1, 11.3

संवाददाताः ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।