10-12 नवंबर व 8 दिसंबर को ड्राई डे घोषित

Dry days declared on 10-12 November and 8 December
हिमाचल में विधानसभा चुनावों के मध्यनजर लिया गया फैसला, अवहेलना करने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही

मंडी : विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला मंडी में मतदान से 72 घंटे पूर्व यानि 10 नवंबर सायं 5 बजे से 12 नवंबर, सायं 5 बजे तक या मतदान प्रक्रिया सम्पन्न होने तक ड्राई डे घोषित किया गया है। जिला दंडाधिकारी अरिंदम चौधरी ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए कहा कि मंडी जिले में 12 नवंबर को होने वाले विधानसभा के चुनावों के दृष्टिगत होटलों, ढाबों, दुकानों अथवा अन्य सार्वजनिक एवं निजी स्थलों पर शराब इत्यादि जैसे किसी भी प्रकार के मादक पदार्थों की बिक्री और वितरण पर पाबंदी रहेगी।

यह भी पढ़ें : UP के CM योगी आदित्यनाथ ने मां ज्वालामुखी के दर नवाया शीश

इसके अलावा मतगणना के दिन 8 दिसंबर को भी जिला में ‘ड्राई डे’ रहेगा, ताकि चुनावी प्रक्रिया का स्वतंत्र, शांति प्रिय एवं सुचारू निष्पादन सुनिश्चित हो सके। आदेशों की अवहेलना करने वालों के विरूद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

संवाददाता : ब्यूरो मंडी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।