UP के CM योगी आदित्यनाथ ने मां ज्वालामुखी के दर नवाया शीश

UP CM Yogi Adityanath got his head refurbished at mother's volcano
UP के CM योगी आदित्यनाथ ने मां ज्वालामुखी के दर नवाया शीश
ज्वालामुखी: विश्व विख्यात शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मां  के दरबार पहुंचे। उन्होंने मां ज्वालामुखी की विधि पूर्वक पूजा अर्चना कर मां का आशीर्वाद प्राप्त किया।

उन्होंने ज्वालामुखी के भरौली गांव में भाजपा प्रत्याशी ठाकुर रविंद्र सिंह रवि की चुनावी जनसभा को संबोधित करने के बाद मां ज्वालामुखी के दरबार में हाजिरी लगाई और गोरख डिब्बी मंदिर में भी माथा टेका। इस मौके पर उनका भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि कांगड़ा जिला का उत्तर प्रदेश से संवाद और संबंध बनता है क्योंकि गुरु गोरखनाथ ने इसी क्षेत्र में साधना की थी और यहीं से वे गोरखपुर उत्तर प्रदेश गए थे।

यह भी पढ़ेंः कांग्रेस है झूठे वादों की खान : योगी आदित्यनाथ

वे कई बार ज्वालामुखी मंदिर में आ चुके हैं और मां का आशीर्वाद प्राप्त कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि कांगड़ा का गोरखपुर से बड़ा पुराना नाता रहा है। उन्होंने चुनावी जनसभा में जहां भाजपा प्रत्याशी रविंद्र सिंह रवि के लिए जनता से आशीर्वाद मांगा।

वही केंद्र की मोदी और प्रदेश की जयराम सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों का भी खुलकर बखान किया। उन्होंने बताया कि ब्रिटेन को पछाड़कर मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व की पांचवीं अर्थव्यवस्था बनी है। दुनिया में जब भी संकट आया है, तो सभी देशों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर देखा है।

पूरे विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र भारत है। करोना संकटकाल में ना केवल देश के नागरिकों की रक्षा की बल्कि विश्व के कई देशों को वैक्सीन देकर सहायता की। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म की रक्षा के लिए भारतीय जनता पार्टी को सहयोग करें। विश्व की सबसे बड़ी पार्टी ही समाज के हर वर्ग की सच्ची हितैषी है l

संवाददाताः पंकज शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।