कांग्रेस है झूठे वादों की खान : योगी आदित्यनाथ

Congress is a mine of false promises: Yogi Adityanath
कांग्रेस है झूठे वादों की खान : योगी आदित्यनाथ

ज्वाली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कांगड़ा जिला के ज्वाली विधानसभा हलके में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर झूठे वादे करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा अपने घोषणापत्र में वही वादे करती है, जिन्हें हम पूरा कर सकते है।

कांग्रेस की तरह झूठे वादे करने की हमारी आदत नहीं है। हमने जो भी वादे किए थे, उनको पूरा करके दिखाया है। जनता को गुमराह करके हम राजनीति नहीं करना चाहते। उन्होंने कहा कि हिमाचल की धरती ने इस देश को एक से बढक़र एक वीर सपूत दिए। मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि अगर देश को हिमाचल के सैनिकों की जरूरत पड़ जाए, तो हिमाचल के सैनिक पीछे नहीं हटेंगे ।

यह भी पढ़ेंः कांग्रेस के नेता हेलीकॉप्टर पर घूमे या जमीन पर लेकिन बनने वाला कुछ नहीं: जयराम

उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने से पहले विदेशों में भारत की बात को कोई गंभीरता से नहीं लेता था, न कोई सुनता था। आज विदेशों में भारत की बात को कान खोलकर सुना जाता है। हम हिंदुस्तान को स्वावलंबी व आत्म निर्भर बनाना चाहते हैं। उन्होंने तीखे शब्दों में कहा कि कोई भारत की तरफ़ आंख उठाकर भी देखेगा, तो फिर वही होगा, जो भारत को करना होगा।

हिमाचल की राजनीति पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कुछ केंद्र सरकार की, तो कुछ अपने स्तर पर योजनाएं चलाकर लोकप्रिय सीएम बन चुके हैं। महिलाओं के लिए टायलेट और हर घर में नल लगाकर पानी उपलब्ध करवा रहे हैं।

उन्हें खुशी है कि पांच साल के कार्यकाल में उनकी छवि बेदाग है। उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की दो ही सीटें हैं। पूरा देश कांग्रेस मुक्त हो चुका है। अब हिमाचल की जनता से आग्रह है कि यहां भी रिवाज बदल कर फिर से भाजपा की सरकार बनाने के लिए सभी ने संजय गुलेरिया के पक्ष में कमल के बटन को दवा कर कामयाब बनाना है।

संवाददाताः ब्यूरो ज्वाली

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।