कांग्रेस के नेता हेलीकॉप्टर पर घूमे या जमीन पर लेकिन बनने वाला कुछ नहीं: जयराम

Congress leaders roam on helicopter or on the ground but nothing is to be done: Jairam
कांग्रेस के नेता हेलीकॉप्टर पर घूमे या जमीन पर लेकिन बनने वाला कुछ नहीं: जयराम

मंडीः देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल शनिवार को हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों को लेकर चुनावी हुंकार भरने जा रहे हैं। प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनावों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 नवंबर को हिमाचल प्रदेश के दौरे पर रहेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंडी जिला के सुंदरनगर के जवाहर पार्क और सोलन में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए भाजपा की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसको लेकर शुक्रवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सुंदरनगर पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली की तैयारियों का जायजा लिया।

यह भी पढ़ेंः भाजपा बलात्कारियों के बल पर जीतना चाहती हैं चुनावः सुप्रिया श्रीनेट

इस अवसर पर मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह रैली एक ऐतिहासिक रैली होने जा रही है और प्रदेश की जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मार्गदर्शन सुनने को मिलेगा। जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश रिवाज बदलने जा रहा है और प्रदेश में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी सत्ता हासिल करेगी।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता पहले मुझे कहते थे कि हेलीकॉप्टर पर घूमने वाले सीएम हैं। लेकिन मौजूदा हालात में कांग्रेस के नेता खुद भी हेलीकाप्टर पर घूम रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता हेलीकॉप्टर घूम ले या जमीन पर चले लेकिन कुछ बनने वाला नहीं है। प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने जा रही है।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।