5 नवंबर को पीएम नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर पुलिस की तैयारियां पूरी

ड्रोन व पैराग्लाईडिंग पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध

Police preparations completed for PM Narendra Modi's rally on November 5
सुंदरनगर शहर शनिवार को रहेगा नो फ्लाइंग जोन

मंडी: पीएम नरेंद्र मोदी के 5 नवंबर को प्रस्तावित दौरे को लेकर मंडी जिला के सुंदरनगर शहर में पुलिस द्वारा पैनी नजर रखी जाएगी। सुरक्षा की दृष्टि से एक हजार पुलिस और होमगार्ड के जवान तैनात रहेंगे। इनमें से 100 जवान ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्य करेंगे। सुरक्षा की दृष्टि के मद्देनजर शहर को नौ सेक्टरों में विभाजित किया गया है। वहीं 5 नवंबर को सुंदरनगर शहर ड्रोन व पैराग्लाईडिंग पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।

एसपी मंडी शालिनी अग्रिहोत्री ने सुंदरनगर में आयोजित प्रेसवार्ता में कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। रैली स्थल चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है और प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान शहर से वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद रहेगा। सुरक्षा की दृष्टि से तीन चैक पोस्ट शहर में बनाई गई हैं।

मंडी की ओर से लोगों को लेकर आने वाले वाहनों को हमसफर चौक तथा बिलासपुर की ओर से आने वाले वाहनों को पुंघ के पास ही लोगों को उतारना होगा। शहर के व्यापारियों से भी रैली वाले दिन वाहन न लाने की अपील की है। 5 नवंबर को सुबह 5 बजे से लेकर रात 10 बजे तक मालवाहक वाहनों के आवागमन पर पाबंदी रहेगी। इस समय के बीच मंडी की ओर से आने वाले वाहनों को डडौर तथा बिलासपुर की ओर से आने वाले वाहनों को सलापड़ के पास ही रोक दिया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः इंदौरा में ट्रेन की पटरी पर मिला दो दिन से लापता युवक का शव

एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने दी जानकारी

शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि रैली में हिस्सा लेने वाले लोग अपने साथ मोबाईल फोन के अलावा हल्का पर्स ला पाएंगे। इसके अलावा हैंडबैग, सिक्के, पानी की बोतलें, स्मार्ट वॉच तथा अन्य इलैक्ट्रोनिक गैजेटस साथ नहीं ला पाएंगे। रैली से चार घंटे पूर्व और उसके दो घंटे बाद तक पूरा क्षेत्र नो फलाईंग जोन घोषित किया गया है। पीएम की रैली के दौरान यातायात पूर्णतया बंद रहेगा। उन्होंने कहा कि शहर में लोग सड़कों पर न चलें इसके लिए रैस्ट हाऊस चौक से ललित चौक तक सड़क के दोनों ओर रस्सियां लगाई जाएगी ताकि व्यवस्था बनी रहे।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।