लोकसभा चुनावों का समय आया तो सुक्खू सरकार ने महिलाओं को फार्म भरने के लिए रच दिया ड्रामा

मैंने और कंगना ने संघर्ष करना सीखा है, साधारण परिवार से आते है हम : जयराम ठाकुर

उज्ज्वल हिमाचल। भांबला

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सरकाघाट के बलद्वाडा में भाजपा पन्ना प्रमुख सम्मेलन में कांग्रेस पार्टी की गारंटियों को लेकर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा की कांग्रेस महिलाओं को वोट लेने के लिए 1500 देने की गारंटी दी और जब फिर लोकसभा चुनावों का समय आया तो प्रदेश की सभी महिलाओं को फार्म भरने के लिए ड्रामा रच दिया। यह सब वोट हासिल करने की कुनीति है। एक तरफ मुख्यमंत्री बोलते हैं हमने हिमाचल प्रदेश में 90 प्रतिशत हिंदू विचारधारा को हराया है। इससे सबसे बड़ी शर्म की और क्या बात हो सकती है दूसरी तरफ मां भारती का सपूत है जो विदेशों में भी भारत का झंडा बुलंद कर रहा है।

राज्यसभा सीट हारने के बाद प्रदेश सरकार को रहने का कोई हक नहीं है। प्राक्रतिक आपदा के इतने महीने बीतने के बाबजूद कांग्रेस सरकार सड़कों पर पड़ा मलबा आज दिन तक नही उठा पाई है। उन्होंने कहा कि मैंने और कंगना रनौत ने संघर्ष करना सीखा है। मैं साधारण परिवार से आता हूं और अपने दम पर यहां पहुंचा हूं। कंगना ने भी ये पहचान अपने परिश्रम से बनाई है। ईश्वर ने सबके भाग्य में कुछ न कुछ लिखा होता है। इनके भी भाग्य में संघर्ष लिखा है और मुझे पूरी उम्मीद है ये जीतकर अवश्य दिल्ली जाएंगी। और आने बाली 4 जून को दो-दो सरकारें भाजपा की बनने जा रही हैं।

संवाददाताः नरेश कुमार

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...