पैराग्लाइडिंग के मद्देनजर बीड़ बिलिंग का लिया जायजा

कार्तिक। बैजनाथ

विश्व में पैराग्लाइडिंग में शुमार बीड़ बिलिंग घाटी में 15 सितंबर से पैराग्लाइडिंग गतिविधियां शुरू होने जा रही है। इसी के मद्देनजर प्रशासन द्वारा बिलिंग का दौरा किया। इस मौके पर जिला पर्यटन अधिकारी सुनयना शर्मा, एसडीएम बैजनाथ छवि नांटा विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता एवं कनिष्ठ अभियंता, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता व कनिष्ठ अभियंता के साथ जल शक्ति विभाग से कनिष्ठ अभियंता के साथ साड़ा के सुपरवाइजर रणविजय भी मौजूद थे।

इस मौके पर बिलिंग में 15 सितंबर से शुरू हो रही पैराग्लाइडिंग गतिविधियों के चलते प्रशासन द्वारा आज बिलिंग पीने के पानी की समस्या को लेकर ज्वाइंट इंस्पेक्शन की। इस मौके पर जिला पर्यटन अधिकारी सुनयना शर्मा ने बताया कि नई मंजिल नई राहें के अंतर्गत बिलिंग को विकसित करने के लिए 98 लाख का बजट बिलिंग के लिए मंजूर हुआ था। इसी बीच यह प्रपोजल बनी थी कि बिलिंग के लिए लिफ़ट के माध्यम से पानी पहुंचाया जाए उसके लिए बिजली का ट्रांसफार्मर व बिजली की तारे लगेगीं जोकि पैराग्लाइडिंग गतिविधियों के लिए जोखिम भरा काम है।

सुनयना शर्मा ने बताया कि आईपीएच विभाग से कहा है कि पीने के पानी के लिए पुराने स्त्रोत राजगुंधा से ग्रेविटी के माध्यम से पाइपों को अंडरग्राउंड करके पानी का ऐस्टीमेट बनाया जाए। जिसके लिए विभाग को अतिरिक्त धन भी मुहैया करवा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि लंबे समय से बिलिंग में यह समस्या आ रही है। जिसके चलते बिलिंग में पानी नहीं पहुंच पाता था। उन्होंने बताया कि बरसात के कम होते ही बीड़ से बिलिंग तक नई मंजिल नई राहें के तहत जो भी विकास कार्य प्रस्तावित हैं उन्हें प्राथमिकता के आधार पर करवाया जाएगा। इस स्थल को पर्यटन की दृष्टि से भी और अधिक विकसित किया जा रहा है।

एस डी एम बैजनाथ छवि नांटा ने बताया कि बीड़ से बिलिंग के लिए सड़क पर कंक्रीट का कार्य चल रहा है। बीड़ से 10 किलोमीटर तक सड़क ठीक है। आगे कंक्रीट डालने का कार्य चल रहा है। जो जल्द ही पूर्ण हो जाएगा। इस कार्य को जल्द पूरा करवाने के लिए विभाग को कहा है। उन्होंने बताया कि विभाग का तर्क है कि एक ओर कोरोना ऊपर से भारी बारिश के कारण कार्य करवाने मे विलम्ब हो रहा है। मगर शीघ्र ही यह कार्य करवाया जा रहा है।