भावना ठाकुर ने जल गुणवत्ता व प्रावधान व्यवस्था के बारे में किया जागरूक

Bhavna Thakur made aware about water quality and provision system
पंचायत प्रतिनिधियों जल जनित रोगों के बारे में भी किया जागरूक

जोगिंद्रनगरः जलशक्ति विभाग चौंतडा ब्लॉक रिसोर्स कॉर्डिनेटर भावना ठाकुर द्वारा चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में विकास खंड कार्यालय में पंचायत प्रधान उप प्रधान सदस्यों को जल गुणवत्ता व प्रावधान व्यवस्था के बारे में जागरूक किया गया। जिसमें ब्लॉक रिसोर्स कोऑर्डिनेटर भावना ठाकुर और केमिस्ट रंजना द्वारा फील्ड टेस्ट किट h2s वायल से जल गुणवत्ता जांच करने को प्रशिक्षण दिया गया और पंचायत प्रतिनिधियों जल जनित रोगों के बारे में जागरूक किया।

यह भी पढ़ेंः चिट्टे के साथ इन्दौरा का युवक गिरफ्तार

इस मौके पर एहजू बाग बढेहढ़, मटरू, तालकेहड़, रोपढी कल्हेडू , टिकन, मैनभरोला, उपरिधार व गोलवा के प्रधान और उपप्रधान वॉर्ड मेम्बर उपस्थित रहे।

संवाददाताः जतिन लटावा।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें।