लोगों की समस्याए हल करने की बजाय चुनावी जनसभा कर गए सीएम: राजेश धर्माणी

सुरेंद्र जम्वाल। बिलासपुर
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव व पूर्व सीपीएस राजेश धर्माणी ने बिलासपुर में पत्रकार वार्ता करते हुए कहा कि पिछले कल मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जिला बिलासपुर के घुमारवीं के एक दिवसीय दौरे पर आए थे। जहां पर उन्होंने जनसभा को संबोधित किया, लेकिन उनके भाषण को सुनकर ऐसा लगा रहा था कि वह एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे है और वहीं जनसभा को संबोधित करने के लिए जो लिए जो स्थान चुना गया था वह सरकारी स्कूल का प्रांगण था। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से पहलेे ही बच्चों कि काफी पढ़ाई प्रभावित हो चुकी है।

इसलिए स्कूल के प्रांगण ऐसे कार्यक्रम के लिए सही नहीं है। वहीं सरकार लोगो की समस्याओं को सुलझाने और विकास को प्राथमिकता देने के बजाए अपना चुनावी फायदे उठाने में लगी है। उन्होंने बताया कि घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में जितने भी शिलान्यास और लोकार्पण किए गए हंै उनमें कुछ एक योजनाओं को छोडक़र बाकी सब योजनाएं उनकी सरकार के समय की है और हमारे जनप्रतिनिधि लगातार लोगों को गुमराह करके अपना नाम जोडऩे की कोशिश में लगे हैं।