ज्वालामुखी मंदिर में डीएसपी चन्द्रपाल ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा

DSP Chandrapal took stock of the arrangements in Jwalamukhi temple
150 सुरक्षाकर्मी व 80 सीसीटीवी कैमरों से सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता

ज्वालामुखी : शक्तिपीठ ज्वालामुखी में शरदकालीन अश्विन माह के नवरात्र मनाए जा रहे हैं और देश के कोने-कोने से भक्त माता के दर्शनों के लिए पवित्र धाम में ज्योतियों के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं। 6 नवरात्रों तक बिना किसी परेशानी से श्रद्धालु मन्दिर में दर्शन कर पाए हैं। छठे नवरात्र को हजारों श्रद्धालुओं ने ज्वाला ज्योतियों के दर्शन किये हैं। पुजारी वर्ग, कार्यकारी मन्दिर अधिकारी राजेन्द्र कुमार व एसडीएम मनोज ठाकुर डीएसपी चद्रपाल ने सभी व्यवस्थाओं को दरुस्त किया है। मन्दिर आज 24 घण्टे खुला रहेगा। सिर्फ मन्दिर की आरतियों के लिए गर्भ गृह बन्द रहेगा।

डीएसपी चन्द्रपाल ने नवरात्रों में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और बताया कि अश्विन शरदकालीन छठे नवरात्र को श्रद्धालुओं ने शांतिपूर्ण ज्वाला ज्योतियों के दर्शन किये। ज्वालामुखी नवरात्र की स्तिथि सामान्य रही है और बाकी बचे हुए नवरात्र भी माता की कृपा से सुख शांति से व्यतीत हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें : 22 नायब तहसीलदार पदोन्नती उपरांत तहसीलदार पद पर तैनात

प्रसाशन ने श्रद्धालुओं को पूर्ण सुविधाएं उपलब्ध करवाई हैं और सुविधाजनक दर्शन भक्तों को करवाए जा रहे हैं। 80 सीसीटीवी कैमरे व 150 पुलिस जवान सुरक्षा व्यवस्था संभाल रहे हैं। शहर को 6 सेक्टर में बांटा गया है दो अस्थाई पुलिस चौकियां बनाई गई हैं, और बड़े वाहनों को बाहर ही पार्क करवाया जा रहा है। वहीं बाहरी राज्यों से आए श्रद्धालुओं ने प्रसाशन की व्यवस्थाओं को सराहा और बताया कि सभी को शांतिपूर्ण दर्शन हुए।

संवाददाता : पंकज शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।