हर साल चौथे नवरात्र पर मां ज्वाला के दर नंगे पांवों पहुंचते हैं हरियाणा के श्रद्धालु

Every year on the fourth Navratri, devotees of Haryana reach barefoot at the rate of Maa Jwala

ज्वालामुखी:- विश्व विख्यात शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में आज अश्विन नवरात्रों के चौथे दिन बाहरी राज्यों से आए हुए हजारों श्रद्धालु लाइनों में लगकर मां ज्वाला ज्योतियों के दर्शन कर रहे हैं और जकारे लगा रहे हैं।

प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के सभी पुख्ता प्रबंध किए हुए हैं। यह हरियाणा से आए हुए श्रद्धालु अपने गांव से ही नंगे पांव माता की पूरी यात्रा करते हैं। इसी संदर्भ में पुजारी अविनेंद्र शर्मा ने बताया कि आज ज्वालामुखी मंदिर में अश्विन नवरात्रों के चौथे दिन माता कुष्मांडा के रूप में मां ज्वाला का पूजन किया जा रहा है।

यह खबर पढ़ेंः- ABV महाविद्यालय तकीपुर में ABVP छात्रों के आह्वान पर खुली कैंटीन

हरियाणा से आए हुए हजारों श्रद्धालु लाइनों में लगकर मां ज्वाला ज्योति के दर्शन कर रहे हैं और यह श्रद्धालु हर साल नवरात्रों में चौथे नवरात्रि को ज्वाला मां के दर्शन करते हैं और यह अपने घर से ही नंगे पाव ज्वाला मां की यात्रा करते हैं और पूरे नवरात्रे में फलाहार लेते है और इन नवरात्रों में साबुन, तेल इस्तेमाल नही करते है। इन नवरात्रों में माता का विशेष पूजन किया जाता है।

प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के सभी प्रबंध किए हुए हैं। जिसे किसी भी श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ रहा है और बहुत आराम से दर्शन हो रहे हैं।
महिला श्रद्धालु ने बताया कि आज ज्वालामुखी मंदिर में चौथे नवरात्रि को दर्शन किए और दर्शन करके बहुत आनंद आया।
संवाददाताः पंकज शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।