हर्बल गार्डन एवं हेर्बेरीयम जोगिंद्रनगर में सेवा पखवाड़ा समारोह का आयोजन

Seva Pakhwada Celebration organized in Herbal Garden and Herbarium Jogindernagar
कार्यक्र्म में लगभग 100 लोगों को 500 औषधीय पौधों का निशुल्क वितरण किया गया।

जोगिंद्रनगरः सेवा पखवाड़ा 2022 के अंतर्गत, राज्य औषध पादप बोर्ड, हिमाचल प्रदेश के तत्वावधान में आयुष विभाग हिमाचल प्रदेश के दिशा निर्देशानुसार आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान, हर्बल गार्डन एवं हेर्बेरीयम जोगिंद्रनगर के परिसर में दिनांक 29.09.2022 (वीरवार) को सेवा पखवाड़ा समारोह का आयोजन किया गया।

इसके अंतर्गत कार्यक्र्म में उपस्थित प्रत्येक स्थानीय निवासी को 05-05 औषधीय पौधों (हरड़, भेड़ा, आंवला, अर्जुन और श्योनाक) का निशुल्क वितरण किया गया। कार्यक्र्म में लगभग 100 लोगों को 500 औषधीय पौधों का निशुल्क वितरण किया गया।

इस अवसर पर परियोजना अधिकारी एवं प्रभारी उज्ज्वलदीप ने सभी लोगों का स्वागत किया और आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान द्वारा आयोजित सेवा पखवाड़ा की गतिविधि की विस्तृत जानकारी दी तथा वितरित औषधीय पौधों को रोपित करने व उनकी देखभाल करने की अपील की।

यह भी पढ़ेंः हर्ष महाजन के जाने से पार्टी को नहीं पड़ेगा एक टके का भी फर्क: विक्रमादित्य

सहायक वनस्पतिज्ञ महिमा ठाकुर द्वारा वितरित किए गए औषधीय पौधों की विस्तृत जानकारी दी। सेवा पखवाड़ा समारोह में वनस्पतिज्ञ मदन लाल एवं तकनीकी अधिकारी शीतल चंदेल ने भी अपने-अपने विचार उपस्थित लोगों से साझा किए।

संवाददाताः जतिन लटावा।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें।