कृषि विश्वविद्यालय में पोषण माह में प्रतियोगिताएं आयोजित

मुस्कान,तमन्ना,प्रिया,अक्षिता रहीं अव्वल

Competitions organized in the month of nutrition in agricultural university

पालमपुर: चौसकु हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय के सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय में राष्ट्रीय पोषण माह मनाया गया। कार्यक्रम में महिला व स्वास्थ्य और बच्चा व शिक्षा विषय पर खाद्य विज्ञान पोषण एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, ऑफ फायर रेसिपी प्रतियोगिता और क्विज प्रतियोगिता जैसे विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया। सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय के 57 छात्रों ने इसमें उत्साह के साथ भाग लिया। कुलपति प्रोफेसर एच.के.चौधरी ने पोषण माह के आयोजन पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों को बधाई देते हुए विभाग के प्रयासों की सराहना करते हुए ऐसे आयोजनों में ग्रामीणों के साथ भागीदारी बढ़ाने के लिए कहा।

पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में मुस्कान राणा, तमन्ना शर्मा और प्रिया शर्मा ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। ऑफ फायर रेसिपी प्रतियोगिता के लिए पहला पुरस्कार आंचल और आयुषी ने दूसरा पुरस्कार कोमल और मनप्रीत ने और तीसरा पुरस्कार पल्लवी और खुशबू ने जीता। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में अक्षिता एवं टीम, रिषिका एवं टीम एवं सुरभि एवं टीम एवं सांत्वना पुरस्कार अनाहिता, दिव्या, प्रिया एवं कण्वी पात्रा को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान किए गए।

यह भी पढ़ेंः ‘आप’ को लाहौल-स्पीति में जोरदार झटका, 1 हजार कार्यकर्ताओं ने दिया इस्तीफा

विभाग के सदस्यों ने लोगों में पोषण के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए रेडिया के माध्यम से, प्राथमिक स्कूल व राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से स्वयं सेवियों को बच्चे का खान पान, आपका स्वास्थ्य, आपकी थाली और किशोरवस्था में पौषण और स्वस्थ विषयों पर व्याख्यान दिए। इन कार्यक्रमों में डॉ. रजनी मोदगिल, डॉ. अनुपमा संदल, अर्चना सूद व डॉ. रंजना वर्मा ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। महाविद्यालय के डीन डॉ वाईएस धालीवाल ने प्रतिभागियों के प्रयासों की सराहना की।

ब्यूरो पालमपुर।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें।