जागरूकता अभियान के तहत किया म्यूजिकल चेयर गेम का आयोजन

उज्जवल हिमाचल। धीरा

ग्राम पंचायत धीरा गुगा मंदिर परिसर में गुरुवार काे सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग हिमाचल प्रदेश निदेशालय महिला एवं बाल विकास हिमाचल प्रदेश के अंतर्गत भेड़ू महादेव ब्लॉक स्तर पर आशा वर्कर्स, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा महिलाओं के साथ मिलकर “वो दिन” योजना के अंतर्गत मासिक धर्म के दौरान किशोरियों के स्वच्छता संबंधी व्यवहार के अंतर्गत जागरूकता अभियान म्यूजिकल चेयर गेम का आयोजन किया गया, जिसमें सभी आशा वर्कर, आंगनबाड़ी वर्कर ग्राम पंचायत धीरा की महिलाओं अनु गुप्ता, इंदु वर्मा, शुधा गुप्ता, कुमारी वंदना, कमलेश कुमारी धीरा उपप्रधान, ऊषा कुमारी सुपरवाइजर भेड़ू महादेव ने भाग लिया।

यह भी देखें : जनहित मुद्दों से जुड़ी समस्याओं को लेकर SDM से मिली मां ज्वाला जन कल्याण सभा…

इसमें प्रथम राउंड में कविता प्रथम स्थान पर, कुमारी वंदना द्वितीय स्थान पर, रीना तीसरे स्थान विजेता हुई। दूसरे राउंड में प्रथम स्थान पर सुनीता द्वितीय पर जगदंबे देवी तृतीय स्थान पर रजनी, तीसरे राउंड में नलिनी प्रथम स्थान पर कमलेश कुमारी ग्राम पंचायत धीरा उप प्रधान दूसरे स्थान पर और नमो देवी स्थान पर विजेता रही इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य मासिक धर्म और मासिक धर्म प्रथाओं को अभी भी कई सामाजिक सांस्कृतिक और धार्मिक प्रतिबंधों का सामना करना पड़ता है, जो मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन के मार्ग में एक बहुत बड़ी बाधा है।

प्रदेश के कई भागाें में विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में लड़कियों को मासिक धर्म के बारे में तैयार और जागरूक नहीं किया जाता है। इसलिए उन्हें घर स्कूलों और कई स्थानों पर कठिनाइयों व चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। मासिक धर्म के अंत में व्यक्तिगत स्वच्छता की अनदेखी के कारण होने वाले प्रजनन अंतर्मन यूटीआई के बारे में किशोरियों को ज्ञान देना इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य था