हिमाचलः शिक्षा विभाग में 256 शिक्षकों को मिली प्रमोशन,जारी हुई लिस्ट

Himachal: 256 teachers got promotion in education department, list released
हिमाचलः शिक्षा विभाग में 256 शिक्षकों को मिली प्रमोशन,जारी हुई लिस्ट

उज्जवल हिमाचल। शिमला
हिमाचल (Himachal) के शिक्षा विभाग में 256 शिक्षकों को प्रमोशन मिली है। इसमें 191 हैड मास्टर और 65 प्रवक्ताओं को प्रधानाचार्य बनाया गया है। शिक्षक काफी लंबे समय से इस प्रमोशन का इंतजार कर रहे थे। शिक्षकों की प्रमोशन को लेकर विभाग पहले ही डीपीसी कर चुका था वैसे भी पिछले कल नए स्टेशन पर पोस्टिंग के साथ विभाग ने शिक्षकों की प्रमोशन लिस्ट जारी कर दी है।

शिक्षकों को बिना किसी वित्तीय लाभ के प्रमोट किया गया है। यानी इन्हें प्रधानाचार्य के पद पर प्लेसमैंट दी गई है। वित्त विभाग द्वारा हाल ही में जारी की गई अधिसूचना के तहत शिक्षकों को 5 दिन के भीतर नए स्टेशन पर ज्वाइनिंग देनी होगी।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः दभोटा में 2 बाइकों की टक्कर में एक की मौत


सरकार ने स्पष्ट किया है कि ज्वाइनिंग देने के बाद कोई भी शिक्षक 2 साल तक न तो अपने ट्रांसफर के लिए आवेदन कर सकता है और न ही एडजस्टमैंट करवा सकता है। प्रदेश के दूरदराज के क्षेत्रों में प्रधानाचार्य के खाली पदों को ध्यान में रखते हुए शिक्षकों को प्रमोट करके वहां भेजा गया है ताकि बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

 

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।