हिमाचलः पैसों से भरा पर्स लौटाकर युवा ने पेश की ईमानदारी की मिसाल

हिमाचलः पैसों से भरा पर्स लौटाकर युवा ने पेश की ईमानदारी की मिसाल

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
ईमानदारी अभी जिंदा है इस बात की मिसाल को नूरपुर शहर (Nurpur) के वार्ड नंबर पांच के निवासी रिशु ने सही साबित किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड-5 के निवासी रिशु को बीती रात पैसों से भरा पर्स मिला, जिसमें लगभग 19 हजार के करीब रुपए थे। लेकिन इन रुपयों को देखकर रिशु के मन में किसी भी प्रकार का लालच नहीं आया।

रिशु सुबह इस पर्स को लेकर नगर परिषद् के अध्यक्ष अशोक शर्मा के पास पहुंचा व उन्हे इसकी जानकारी दी। नगर परिषद् के अध्यक्ष ने पाया कि यह पर्स वार्ड नंबर छः के केशव का है, तो उन्होंने उक्त पर्स को वार्ड नंबर छः के केशव को यह पर्स लौटा दिया। रिशु की इस ईमानदारी का चर्चा पूरे शहर में हो रहा है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः औद्योगिक क्षेत्र में अवैध कब्जों पर चली जेसीबी, मचा हंगामा


वहीं नगर परिषद् के अध्यक्ष अशोक शर्मा ने रिशु की इस ईमानदारी पर पीठ थपथपाई व कहा कि ऐसे ही व्यक्तियों की वजह से अभी तक ईमानदारी जिंदा है। उन्होंने अन्य युवाओं को भी रिशु से सीख लेने की सलाह दी।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।