हिमाचलः औद्योगिक क्षेत्र में अवैध कब्जों पर चली जेसीबी, मचा हंगामा

Himachal: JCB on illegal encroachments in industrial area, created ruckus
हिमाचलः औद्योगिक क्षेत्र में अवैध कब्जों पर चली जेसीबी, मचा हंगामा

उज्जवल हिमाचल। संसारपुर टैरस
औद्योगिक क्षेत्र संसारपुर टैरस (Sansarpur Terrace) में अवैध कब्जों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 अवैध कब्जे व खोखों को जेसीबी से हटा दिया गया। शनिवार दोपहर संसारपुर टैरस में औद्योगिक विभाग के सदस्य सचिव मनीत कुमार ने संसारपुर टैरस चौकी इंचार्ज संजीव कुमार व टीम की मौजूदगी में 6 अवैध कब्जाधारियों के कब्जे हटाए।

इस दौरान लगभग 2 घंटे स्थानीय लोगों, पुलिस कर्मचारियों व औद्योगिक विभाग के कर्मचारियों के बीच काफी गहमागहमी देखने को मिली। औद्योगिक विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 17 मई को 9 अवैध कब्जाधारियों को विभाग द्वारा नोटिस जारी कर 3 दिन का समय दिया गया था।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः अवैध शराब कारोबार में शामिल दंपति से मिली 1,078 बोतलें शराब, गिरफ्तार

इस दौरान स्थानीय लोगों व प्रशासन के बीच काफी गहमागहमी देखने को मिली और सदस्य सचिव व पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए। वहीं जिनके अवैध कब्जे हटाए गए हैं, उन्होंने बताया कि उद्योग विभाग के कर्मचारियों ने पुलिस की मौजूदगी में उनका सारा सामान भी अंदर ही तोड़ दिया।

वहीं इस बारे में जीएम धर्मशाला राजेशसे पूछा गया तो उन्होने बताया कि अवैध कब्जाधारियों को विभाग द्वारा समय-समय पर नोटिस दिया जाता है और इस नोटिस को एक कान से सुनते है और दूसरे से निकाल देते है। संसारपुर टैरस में हुई कार्रवाई को देखकर ही बयान दे सकता हूं।

ब्यूरो रिपोर्ट संसारपुर टैरस

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।