हिमाचल: कांग्रेस प्रत्याशी को जीत न मिलने पर लोगों को बिका हुआ बोल गई प्रतिभा सिंह

आज जोगिंद्रनगर के चौंतड़ा में जनसभा को संबोधित कर रही थी प्रतिभा सिंह

उज्जवल हिमाचल। जोगिंद्रनगर

कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष और मंडी से सांसद प्रतिभा सिंह का कहना है कि प्रदेश में ऐसी चर्चा सुनने को मिलती है कि विधानसभा चुनावों के दौरान जोगिंद्रनगर के लोग बिक गए। प्रतिभा सिंह का यह बयान सुनते ही मंच पर बैठे कांग्रेस के पूर्व विधायक सुरेंद्र ठाकुर को प्रतिभा सिंह का भाषण बीच में रूकवाकर सफाई देनी पड़ गई कि खुद प्रतिभा सिंह को यहां के लोगों ने भारी वोट दिए हैं। फिर प्रतिभा सिंह मुस्कुराकर मामले को टालती हुई नजर आई। यह पूरा वाक्या जोगिंद्रनगर के चौंतड़ा में आयोजित जनसभा के दौरान घटा।

 

प्रतिभा सिंह ने कहा कि जोगिंद्रनगर के लोगों ने ऐसे व्यक्ति को चुना है जो पैसे को खैरात की तरह बांटता है। ऐसे व्यक्ति को जीताकर लोगों ने अच्छा नहीं किया और यही कारण है कि आज प्रदेश में लोग इस बात को लेकर चर्चा करते हैं कि जोगिंद्रनगर के लोग बिक गए। हालांकि प्रतिभा सिंह को इस बात का अहसास हो गया कि उन्होंने बहुत बड़ी गलती कर दी है और वो अपने भाषण में माफी मांगने की तरफ बढ़ ही रही थी कि उनकी बात फिर कहीं और जाकर घूम गई और वो माफी मांगते-मांगते रह गई।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः अवैध शराब कारोबार में शामिल दंपति से मिली 1,078 बोतलें शराब, गिरफ्तार

कांग्रेस प्रत्याशी को प्रतिभा सिंह का बीच में ही रोकना पड़ गया भाषण

बीच में पूर्व विधायक और प्रत्याशी रहे सुरेंद्र ठाकुर को मंच पर आकर उनके भाषण में हस्तक्षेप करते हुए यह कहना पड़ा कि लोकसभा चुनावों में उन्हें भी यहां की जनता से भारी मत दिए हैं। फिर प्रतिभा सिंह ने बचाव करते हुए कहा कि उतनी यह बात जनता को नहीं लगी जितनी सुरेंद्र पाल को लगी है।

बता दें कि सुरेंद्र पाल ठाकुर यहां से कांग्रेस के विधायक रह चुके हैं। उन्हें इस बार फिर से टिकट दिया गया था। इन्हें भाजपा के प्रकाश राणा ने शिकस्त दी थी। प्रकाश राणा का विदेशों में कारोबार है और उनके पास काफी संपत्ति भी है। यही कारण है कि कांग्रेस को लगता है कि जोगिंद्रनगर में धनबल के दम पर चुनाव जीता गया है।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।