हिमाचलः सैंट रुद्राक्ष कॉन्वेंट स्कूल का परिणाम सराहनीय

उज्जवल हिमाचल। नगरोटा बगवां

सैंट रुद्राक्ष कॉन्वेंट स्कूल खब्बल-कथोली कक्षा दसवीं की बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम सत्र 2022-23 का एक बार फिर से हर साल की तरह इस बार भी शत् – प्रतिशत रहा, जिसमें अंजलि ने पाठशाला के साथ पूरे प्रदेश भर में 16वां स्थान हासिल करते हुए 700 में से 678 अंक प्राप्त किए तथा दूसरे स्थान पर सूरज तलवार और मुकेश गुलेरिया ने 673 अंक, तीसरे स्थान पर रिधम और साक्षी धीमान ने 664 अंक, अंशिका ने 662, मीनाक्षी ने 659, अंश ने 659, नियती ने 657, मोहित कुमार ने 651, आर्यन कोण्डल ने 651, पायल ने 646, कृतिका ने 645, अनमोल कुमार ने 640, नवजीत ने 638, अमित ने 624, मोकक्षिता कोण्डल ने 619 , हार्दिक सिंह ने 619, अरनव ने 605 तथा सक्षम राणा ने 602 अंक हासिल किए।

साथ ही बाकी सभी बच्चों ने प्रथम श्रेणी का स्थान हासिल किया। प्रधानाचार्या मोनिका राणा और स्कूल प्रबंधन स्वर्ण सिंह राजपूत ने स्कूल स्टाफ, बच्चों, सभी अभिभावकों तथा सभी इलाका वासियों को बधाई दी। साथ ही बच्चों को स्कूल प्रांगण में मिठाई खिलाकर कहा कि इस प्रतिस्पर्धा को बरकरार रखें।

संवाददाताः अनुराग ठाकुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।