हिमाचलः जंतर-मंतर में पहलवानों का जोरदार हंगामा, पुलिस ने लिया हिरासत में

Himachal: Strong commotion of wrestlers in Jantar Mantar, police took them into custody
हिमाचलः जंतर-मंतर में पहलवानों का जोरदार हंगामा, पुलिस ने लिया हिरासत में

उज्जवल हिमाचल। डेस्क
दिल्ली के जंतर-मंतर (Jantar-Mantar) से प्रदर्शनकारी पहलवानों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। ये पहलवान नई संसद भवन के सामने महापंचायत करने जा रहे थे। लेकिन ऐसा करने से पुलिस ने उन्हें रोक लिया, हालांकि इस दौरान पहलवानों ने पुलिस की बैरिकेडिंग को तोड़ दिया, जिसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया है।

पहलवानों (Wrestlers) का कहना है कि हम शांतिपूर्ण मार्च निकालेंगे और यह हमारा अधिकार है। पुलिस ने जब बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक को हिरासत में ले लिया, तो वह सड़क पर ही धरने पर बैठ गए। इससे पहले विनेश फोगाट ने वीडियो जारी कर आरोप लगाए थे कि महिला महापंचायत में शामिल होने आ रहे सभी लीडर्स को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः दभोटा में 2 बाइकों की टक्कर में एक की मौत

महापंचायत जरूर होगीःबजरंग पुनिया
पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा कि आज महापंचायत जरूर होगी। हमने इसकी अनुमति के लिए कल ही आवेदन दे दिया था। पुलिस हमारे लोगों को गुमराह कर रही है।

उन्होने आरोप लगाया था कि पुलिस के अधिकारी बदतमीजी कर रहे हैं। हम अपने स्वाभिमान के लिए लड़ रहे हैं। वे आज नए संसद भवन का उद्घाटन कर रहे हैं, लेकिन देश में लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं। हम प्रशासन से पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए हमारे लोगों को रिहा करने की अपील करते हैं।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।