हिमाचलः कांगड़ा में घूमने आए 40 पर्यटकों का SDRF टीम ने किया रेस्क्यू, जानें कैसे फंसे सैलानी!

Himachal: SDRF team rescues 40 tourists who came to visit Kangra, know how the tourists got stranded
हिमाचलः कांगड़ा में घूमने आए 40 पर्यटकों का एसडीआरएफ टीम ने किया रेस्क्यू, जानें कैसे फंसे सैलानी

उज्जवल हिमाचल। धर्मशाला
पिछले कल जिला कांगड़ा (Kangra) में मौसम ने अचानक करवट बदली और मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। इस मूसलाधार बारिश होने के कारण धर्मशाला घूमने आए पर्यटक कांगड़ा की करेरी लेक, भागसूनाग व गुणामाता के साथ लगते नाले में पानी का जलस्तर बढ़ने के कारण फंस गए।

इस बात की सूचना जब जिला कांगड़ा पुलिस तक पहुंची तो पुलिस ने तुरंत बचाव कार्य शुरू कर दिया। इस बचाव कार्य मे गनीमत यह रही कि पुलिस ने समय रहते सभी 40 लोगों को रेस्क्यू कर लिया और सभी पर्यटकों को सुरक्षित जगह पहुंचा दिया।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः शिमला शहर को मिली 20 नई इलेक्ट्रिक बसें

वहीं इस बारे में जानकारी देते हुए जिला कांगड़ा के एएसपी हितेश लखनपाल ने बताया कि जिला कांगड़ा में अचानक बारिश होने से तीन जगहों पर जिसमे भागसूनाग, करेरी लेक व गुणामाता के साथ लगते नाले में पानी का जलस्तर बढ़ने के कारण करीब 3 पर्यटक फंस गए। इसी के साथ भागसूनाग वाटरफॉल में जलस्तर बढ़ने के कारण 11 पर्यटक फंस गए।

वहीं करेरी लेक में 26 पर्यटक फंस गए थे। सभी पर्यटकों को रेस्क्यू कर सुरक्षित जगह पहुंचा दिया गया है। उन्होंने बताया कि गुणामाता व भागसूनाग में रात करीब 8 बजे तक बचाव कार्य चलता रहा और सभी पर्यटकों को रेस्क्यू कर सुरक्षित जगह पहुंचा दिया गया।

उन्होंने बताया कि करेरी लेक में रात 12ः15 बजे तक पुलिस के जवानों व एसडीआरएफ के जवानों द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। जिसमें करीब 26 पर्यटकों को रेस्क्यू कर सुरक्षित जगह पर पहुंचा दिया गया था जिला कांगड़ा के एएसपी हितेश लखनपाल ने जिला कांगड़ा में घूमने के लिए आने वाले सभी पर्यटकों से अपील करते हुए कहा कि जो भी पर्यटक धर्मशाला घूमने के लिए आ रहे है वह मौसम की जानकारी लेकर ही ऊंचाई वाले इलाकों की और जाए अगर मौसम विभाग द्वारा मौसम खराब रहने का अनुमान लगाया गया है तो पर्यटक किसी भी ट्रेकिंग रूट पर ना जाये।

ब्यूरो रिपोर्ट धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।