हिमाचलः शिमला शहर को मिली 20 नई इलेक्ट्रिक बसें

Himachal: Shimla city got 20 new electric buses
हिमाचलः शिमला शहर को मिली 20 नई इलेक्ट्रिक बसें

उज्जवल हिमाचल। शिमला
राजधानी शिमला (Shimla) शहर को 20 नई इलेक्ट्रिक (Electric buses) बसें मिल गई हैं। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू व उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने नई बसों को चौड़ा मैदान से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 20 बसों के बेड़े में शामिल होने के बाद शिमला में 70 इलेक्ट्रिक बसें हो गई हैं। यह नई बसें शिमला शहर में 30 से 40 किलोमीटर के दायरे में चलेगीं। ग्रीन हिमाचल क्लीन हिमाचल के नारे के साथ डीजल बसों को बदला जा रहा है।

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बताया कि इन बसों को डीजल से चल रही पुरानी हो चुकी बसों से रिपलेस किया जाएगा। इलेक्ट्रिक बसों की संख्या बढऩे से डीजल बसों से निकलने वाले प्रदूषण में कमी आएगी और इससे शहर की आबोहवा में और भी सुधार होगा।

उन्होंने कहा कि शहर में इलेक्ट्रिक बसों के लिए शहर में इलेक्ट्रिक बस चार्जिंग स्टेशन बनाए हैं। इसके अलावा भी इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन बनाए जायेंगे। 110 इलेक्ट्रिक बसें आ गई है, 75 ओर नई बसें हिमाचल में आयेगी।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः करेरी लेक में आई बाढ़, SDRF टीम ने रेस्कयू किए 26 सैलानी

उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री जिनके पास एचआरटीसी का भी जिम्मा है, उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने के बाद एचआरटीसी के बेड़े में 200 के करीब नई बसें खरीदी गई है क्योंकि एचआरटीसी में तीन हजार से ज्यादा बसें है, जिनमें से 1000 से 1200 बसें अपनी उम्र पूरी कर चुकी हैं।

जिनको नई बसों से बदला जा रहा है। हिमाचल में 2026 तक 80 फ़ीसदी बसें इलेक्ट्रिक करने का लक्ष्य रखा गया। शहर में नई 20 इलेक्ट्रिक बसों के चलने से जहां प्रदूषण कम होगा वहीं यात्रियों को पुरानी बार-बार खराब हो रही बसों से भी छुटकारा मिलेगा।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।