हिमाचलः करेरी लेक में आई बाढ़, SDRF टीम ने रेस्कयू किए 26 सैलानी

Himachal: Flood in Kareri Lake, SDRF team rescues 26 tourists
हिमाचलः करेरी लेक में आई बाढ़, SDRF टीम ने रेस्कयू किए 26 सैलानी

उज्जवल हिमाचल। धर्मशाला
रविवार को धर्मशाला के करेरी लेक (Kareri lake) में तेज बारिश के कारण बाढ़ आ गई। बाढ़ आने से करेरी लेक घूमने गए 26 सैलानी वहां फंस गए। एसडीआरएफ और पुलिस ने सभी पर्यटकों का सफलतापूर्वक रेस्कयू किया। सभी सैलानियों को सकुशल धर्मशाला लाया गया। आपको बता दें कि रविवार सुबह ये सभी सैलानी करेरी लेक घूमने गये थे।

दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश और हिमाचल के सैलानी यहां घूमने आए थे। अचानक से हुई बारिश के चलते वहां पर बाढ़ आ गई थी। बाढ़ आने से करेरी धर्मशाला के बीच पड़ने वाले रास्ते को सैलानी पार नहीं कर पाए। जिसके चलते उन्होंने इमरजेंसी नम्बर पर कॉल किया।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः नौकरी की क्या जरुरत, जब घर में ही पैदा कर रहे लाखों का शहद

सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्य़ू ऑपरेशन शुरू किया। तो वहीं, हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने अगले दो दिन के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के शिमला केंद्र ने बताया कि बीते 12 घंटे में कांगड़ा के पालमपुर में 57 एमएम, धर्मशाला में 43.3 और नगरोटा सूरियां में 34 एमएम पानी बरसा है। सोमवार को भी हिमाचल प्रदेश में मौसम खराब रहेगा औऱ येलो अलर्ट जारी किया गया है।

ब्यूरो रिपोर्ट धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।