हिमाचलः मुख्य संसदीय सचिव राम कुमार चौधरी ने बरसात से प्रभावित लोगों से की मुलाकात

Himachal: Chief Parliamentary Secretary Ram Kumar Chaudhary met people affected by rain
हिमाचलः मुख्य संसदीय सचिव राम कुमार चौधरी ने बरसात से प्रभावित लोगों से की मुलाकात

उज्जवल हिमाचल। बद्दी
मुख्य संसदीय सचिव (उद्योग, राजस्व तथा नगर नियोजन) राम कुमार ने दून विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत साईं, सौडी व अन्य क्षेत्रों में वर्षा से प्रभावित लोगों से मुलाकात की और उन्हें आश्वस्त किया कि प्रदेश सरकार की ओर से स्वीकृत राहत राशि शीघ्र प्रदान की जाएगी। उन्होंने प्रभावितों को अपनी ओर से भी सहायता राशि प्रदान की।

राम कुमार चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा पटवार वृत्त सौड़ी के गांव खखरौण निवासी दिलबाग सिंह को 45 हजार रुपये की राशि, पटवार वृत्त सौड़ी के गांव सल्हार के निवासी सलिन्द्रा को 50 हजार रुपये की राशि, पटवार वृत्त टाली के गांव बिसिया ब्रहामणां के निवासी रिखि राम को 25 हजार रुपये, पटवार वृत्त सौड़ी के गांव बस्सी की निवासी सौणी देई को 1.50 लाख रुपये, पटवार वृत्त सौड़ी के गांव बस्सी की निवासी द्रौपदी को 25 हजार रुपये, पटवार वृत्त सौड़ी के गांव खखरौण के निवासी भाग सिंह को 1.50 लाख रुपये, पटवार वृत्त टाली के गांव टाली के अमरनाथ को 50 हजार रुपये, पटवार वृत्त टाली के गांव साई के निवासी राजकुमारी को 25 हजार रुपये, पटवार वृत्त सौड़ी के गांव सल्हार की निवासी तारो देवी को एक लाख रुपये, टाली गांव के रामलाल को 60 हजार रुपये तथा पटवार वृत्त टाली के गांव परशादा की निवासी जमना को 20 हजार रुपये स्वीकृत किए गए हैं। सभी प्रभावितों को शीघ्र ही यह राहत राशि मिल जाएगी।

यह भी पढ़ें: हिमाचलः नाबालिगा से दुष्कर्म करने वाले दोषियों को मिली 14 साल की कठोर कारावास

राम कुमार चौधरी ने इसके अतिरिक्त भारी वर्षा से क्षतिग्रस्त हुए पक्के मकान मालिकों को 10-10 हजार रुपये तथा अर्ध पक्के मकान मालिकों को अपनी ओर से 05-05 हजार रुपये भी प्रदान किए। उन्होंने भारी वर्षा से क्षतिग्रस्त डंगों, नालियों व गलियों को मनरेगा के तहत ठीक करवाने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को सड़कों जल शक्ति विभाग को सिंचाई और पेयजल योजनाएं स्थाई रूप से व्यवस्था बहाली में और तेजी लाने के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर ग्राम पंचायतों के चुने हुए प्रतिनिधि, उपमण्डलाधिकारी दिव्यांशु सिंगल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

संवाददाताः सुरेन्द्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।