हिमाचलः बीड़ बिलिंग में चलाया जा रहा हर पंचायत में स्वच्छता अभियान

हिमाचलः बीड़ बिलिंग में चलाया जा रहा हर पंचायत में स्वच्छता अभियान

उज्जवल हिमाचल। बैजनाथ
5 जून पर्यावरण दिवस पर बीड़ बिलिंग (Bir Billing) क्षेत्र की चारों पंचायत में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इस बारे में क्षेत्र की चारों पंचायत के प्रतिनिधियों की एक बैठक बीड होटल एसोसिएशन BHASHA के तत्वाधान में कर्नल रिसोर्ट में संपन्न हुई। जिसमें बढ़ते पर्यटन के साथ-साथ क्षेत्र में बढ़ रही कचरे और पर्यावरण पर उसके प्रभाव जैसी समस्याओं को लेकर गंभीर चर्चा की गई।

इस बारे जानकारी देते हुए बीड़ होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश अबरोल ने बताया कि क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ क्षेत्र की जनता इस विषय में बहुत अधिक चिंतित है और इसके निष्पादन के लिए प्रयासरत भी है। पर्यावरण दिवस के मौके पर चारों पंचायतों में पंचायत सदस्यों, स्थानीय निवासियों युवक मंडल, महिला मंडलों के द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः प्रशासन की अनूठी पहल, शुरू किया ग्रीन एंड क्लीन नूरपुर अभियान

जिसमें क्षेत्र में जगह-जगह पड़े हुए प्लास्टिक के कचरे को एकत्र किया जाएगा। सभी का एक मत था की पर्यटन बढ़ने के साथ-साथ कचरे की समस्या बढ़ेगी, जिसके लिए सभी को मिलजुल कर कार्य करना होगा। भाषा गुनहद पंचायत के बांगुडु वॉटरफॉल एरिया में पंचायत कैसे हो से एक बड़ा क्लीनअप करने जा रही है, जिसमें बैजनाथ के उपमंडल अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।

चारों पंचायत में जो प्लास्टिक इकट्ठा होगा उसे भाषा आगे रीसाइक्लिंग के लिए भेजेगी। इस मौके पर संगठन के चौगान पंचायत की प्रधान नागेश ठाकुर, बीड के प्रधान सुरेश ठाकुर, केओर के उपप्रधान रोबिन ठाकुर, गुनेहड़ के उप प्रधान दुनी चंद के साथ-साथ भाषा के संरक्षक दिनेश पॉल, सचिव बलवंत ठाकुर, प्राना फार्म से रोहित हांडा, विक्रमादित्य, देशराज व सुरेंद्र कुमार भी उपस्थित रहे।

संवाददाताः शुभम सूद

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।