हिमाचलः GAV में सजधज कर आसमान से उतरीं छोटी-छोटी परियां

Himachal: Little fairies descended from the sky after being decorated in GAV
हिमाचलः GAV में सजधज कर आसमान से उतरीं छोटी-छोटी परियां

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा
जीएवी पब्लिक स्कूल कांगड़ा (GAV Public School Kangra) में जूनियर केजी व नर्सरी के बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के बच्चों ने अलग-अलग पहनावा पहना। इसमें बच्चों ने भगवान शिव-कृष्णा, हनुमान के जयकारों के साथ परियां नाचीं और पेड़ संदेश देते रहे हमें मत काटें, शेर दहाड़े व क्रांतिवीर देशभक्ति का पाठ पढ़ा गए।

नन्हे बच्चों के साथ उनके माता-पिता भी उत्साहित दिखे और अपने बच्चे की परफॉर्मेंस पर खुशी उनके चेहरे पर देखते ही बनती थी। प्रधानाचार्य सुनील कांत चड्ढा ने बताया कि उनका प्रयास है कि नन्हे बच्चों में स्टेज का डर मिट जाए और इसी कड़ी में बच्चों से कहा गया कि उन्होंने जो ड्रेस पहनी है, उसके बारे में बखान करें।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः प्रशासन की अनूठी पहल, शुरू किया ग्रीन एंड क्लीन नूरपुर अभियान

सभी बच्चों ने बखूबी अपनी भूमिका के बारे में बताया जिसके आधार पर ज्यूरी की टीम ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय सम्मान से नवाजा गया। जूनियर केजी बी की वेदांशी स्याल प्रथम, दीशिता द्वितीय, गुमान सिंह तृतीय रहे व समायरा को सांत्वना पुरस्कार से नवाजा गया। जूनियर केजी अ में रानी लक्ष्मीबाई बनीं वेदांशी को प्रथम, मंगल पांडे बनें रियांश व गनिका को द्वितीय, पंजाबी गर्ल अवनी को तृतीय व पत्रकार अक्षांश को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

नर्सरी बी से किसान बने सैम पहले, कैट बनीं अर्पिता दूसरे, सेव वाटर का संदेश दे रहे अनिरुद्ध तीसरे व इरान-दिव्यांशी चौथे व जंक फूड न खाने का संदेश दे रही सीरत को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। नर्सरी अ से अर्थ बनीं निवा धीमान प्रथम, देश भक्ति का पाठ पढ़ा रही जैस्मिन द्वितीय, आरव-वेदिका तृतीय व आर्मी सोल्जर जसजोत सिंह को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।