हिमाचल: कांगड़ा में 9 अगस्त से शुरू होगा स्वच्छता अभियान

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। कांगड़ा

भारत 15 अगस्त को स्वतंत्रा की 75 वर्षगांठ बना रहा है, इस उपलक्ष्य पर जिला कांगड़ा में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। स्वच्छ हिमाचल-स्वस्थ हिमाचल अभियान के तहत आम जनमानस को जागरूक करने के लिए 9 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

अभियान को सफल बनाने के लिए सभी सरकारी कार्यलय, गैर सरकारी संस्थानों का भी सहयोग लिया जाएगा। जिला उपायुक्त डाॅ. निपुण जिंदल ने बताया कि 9 अगस्त को स्वच्छता प्रहरी दिवस मनाया जाएगा, जिसमें स्वच्छता की शपत दिलाई जाएगी तथा स्वच्छता दूत भी चयनित किए जाएंगे जो कि अभियान को पंचायत स्तर पर पंहुचाएंगे। इसके अगले दिन 10 अगस्त को स्वास्थ्य एंव स्वच्छता दिवस के रूप में मनाया जाएगा, जिसमें की ब्लाॅक स्तर पर स्वच्छता कमेटियां गठित की जाएगी। 11 अगस्त को स्वच्छ एंव पवित्र वातावरण दिवस आयोजित किया जाएगा।

जिसमें धार्मिक स्थालों की साफ-सफाई की जाएगी। 12 अगस्त को स्वच्छ पानी स्वच्छ समाज दिवस के रूप में मनाया जाएगा, इसमें पारंपरिक पेयजल स्त्रोतों की साफ-सफाई पर प्राथमिकता रहेंगी। 13 अगस्त को सार्वजनिक स्थलों की सफाई के लिए अभियान शुरू किया जाएगा। 14 अगस्त को संकल्प श्रमदान दिवस के रूप में मनाया जाएगा। 15 अगस्त को व्यक्तिगत स्वच्छता वैश्विक स्वच्छता दिवस के रूप में मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि संबन्धित शहरी स्थानीय निकाय, पंचायती राज संस्थानों द्वारा उनके जिला को साफ-सुथरा रखने हेतु किए गए बेहतरीन कार्यों के लिए उन्हे प्रोत्साहित कर सम्मानित भी किया जाएगा।