हिमाचलः डॉक्टरों का एनपीए बंद करना, बहुत बड़ा अन्यायः बिंदल

उज्जवल हिमाचलः शिमला

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा हमारा यह मानना है कि चिकित्सा सेवा हिमाचल के परिवेश के अंदर अति महत्वपूर्ण है। दूरदराज क्षेत्रों सहित हिमाचल प्रदेश में 95% स्वास्थ्य सेवाएं प्राइमरी हेल्थ सेंटर, सीएचसी और अस्पतालों पर निर्भर होती है। हाल ही में जो हिमाचल प्रदेश के डॉक्टरों से उनका एनपीए सरकार द्वारा वापस लिया गया है वह प्रदेश के डॉक्टरों के साथ बहुत बड़ा अन्याय है।

चिकित्सक और विशेषकर हिमाचल प्रदेश के चिकित्सक बेहतरीन सेवाएं देने के लिए जाना जाती है और आज से नहीं पहले से ही कठिन और विपरीत परिस्थितियों में किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य से जुड़ी सुविधाओं के लिए हिमाचल प्रदेश के डॉक्टर अग्रिम और सर्वश्रेष्ठ भूमिका में रहते हैं।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः खेलो को बढ़ावा देने के लिए किए जाएंगे भरसक प्रयासः शिक्षा मंत्री

सरकार द्वारा लिया गया यह निर्णय सर्वथा हिमाचल प्रदेश की जनता के लिए और चिकित्सकों द्वारा हिमाचल प्रदेश की जनता को दी जाने स्वास्थ्य सेवाओं के साथ एक बड़ा खिलवाड़ है। हम मुख्यमंत्री से कहना चाहेंगे कि यह निर्णय जनविरोधी निर्णय है और इस निर्णय को तुरंत प्रभाव से वापस लेना चाहिए।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।