मैंने नहीं दिया कोई इस्तीफा…! हूं मैं एक योद्धा : मुख्यमंत्री सुक्खू

उज्जवल हिमाचल। शिमला

हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा के नतीजों के बाद छिड़ा राजनीतिक विवाद अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। कांग्रेस के छह विधायक बागी हो गए हैं। वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। कांग्रेस हाईकमान ने कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार और हरियाणा के पूर्व सीएम बीएस हुड्डा को पर्यवेक्षक बनाकर हिमाचल भेजा है। इसी बीच मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सामने आकर अपने इस्तीफे से जुड़ी अफवाहों पर विराम लगा दिया है। उन्होंने कहा है कि मैंने इस्तीफा नहीं दिया है। मैं योद्धा हूं और हमारी सरकार पांच साल तक चलेगी।

 

भाजपा फैला रही इस्तीफे की अफवाह

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने संवाददाताओं से कहा, “मैं घबराने वाला व्यक्ति नहीं हूं। मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि बजट के लिए जो वोटिंग होगी उसमें हमारी जीत होगी। इस्तीफे की अफवाह भाजपा फैला रही है। वे सोच रहे होंगे कि इससे कांग्रेस में भगदड़ मच जाएगी लेकिन कांग्रेस पार्टी एकजुट है, जो छोटी-मोटी शिकायतें हैं वह भी दूर हो जाएंगी। राज्य विधानसभा की 68 सीटों में से कांग्रेस के पास 40 और भाजपा के पास 25 सीटें हैं। बाकी तीन सीट पर निर्दलीयों का कब्जा है।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें