राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर विजेताओं को डॉ. डीके वत्स ने किया पुरस्कृत

सुरभि, प्रियांशु, प्रांजल, पल्लवी, आकृति व शगुन रहे अव्वल

उज्ज्वल हिमाचल। पालमपुर
चौधरी सरवन कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय के आधारभूत विज्ञान महाविद्यालय में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का एक सप्ताह तक चलने वाला समारोह संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलपति डॉ. डी.के.वत्स ने वैज्ञानिकों और छात्रों को संबोधित करते हुए स्वदेशी प्रौद्योगिकियों के महत्व और आत्मनिर्भरता प्राप्त करने में उनकी भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रौद्योगिकियां देश को विकसित भारत बनाने में मदद करेंगी। डाक्टर वत्स ने वैज्ञानिक जागरूकता को बढ़ावा देने में महाविद्यालय के प्रयासों की सराहना की। अनुसंधान निदेशक डॉ. एस. के. उपाध्याय ने ‘विकसित भारत के लिए स्वदेशी प्रौद्योगिकी ‘ विषय पर मुख्य व्याख्यान दिया।
डॉ. शारदा सिंह ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन हिमकॉस्ट और नेशनल काउंसिल फॉर साइंस, टेक्नोलॉजी एंड कम्युनिकेशन के सहयोग से किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। इस दौरान विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान सभी संविधिक अधिकारी, वैज्ञानिक और छात्र मौजूद रहे।
भाषण प्रतियोगिता में सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय की सुरभि, पोस्टर स्पर्धा में पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान महाविद्यालय के प्रियांशु, विज्ञान प्रश्नोत्तरी में  सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय के छात्रों प्रांजल पाटिल और पल्लवी कटोच और  रंगोली में आधारभूत विज्ञान महाविद्यालय की छात्राओं आकृति और शगुन की टीम ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया।
शैक्षणिक पुरस्कारों में ईशा सकलानी, दिवांशु डोगरा और शिल्पा ठाकुर ने अपनी-अपनी कक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

संवाददाताः गौरव कौंडल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें