हिमाचल कांग्रेस लीगल सेल ने चुनाव आयोग को दी शिकायत

भाजपा की साजिश में कुछ सरकारी कर्मचारियों के भी शामिल होने कही बात

Himachal Congress Legal Cell complained to the Election Commission
हिमाचल कांग्रेस लीगल सेल ने चुनाव आयोग को दी शिकायत

शिमलाः हिमाचल कांग्रेस लीगल सेल ने सोशल मीडिया पर व OPS बहाली को लेकर फैलाई जा रही। फेक न्यूज़ को लेकर चुनाव आयोग को शिकायत दी है, सोशल मीडिया पर सुबह से ही केंद्र सरकार की ओर से प्रदेश की भाजपा सरकार को ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली के लिए हरी झंडी मिलने की खबरें चलाई जा रही थी, इसे लेकर हिमाचल कांग्रेस ने चुनाव आयोग को फेक न्यूज़ पर नियंत्रण लगाने के लिए शिकायत दी है, हिमाचल कांग्रेस लीगल सेल की ओर से दी गई शिकायत में शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज के OSD रहे, डॉ. मामराज पुंडीर पर भी कार्रवाई करने की मांग की गई है।

हिमाचल कांग्रेस लीगल सेल के अध्यक्ष प्रणय प्रताप सिंह ने कहा कि इस तरह की खबरों से लगातार लोगों को बरगलाने का काम किया जा रहा है, भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ कुछ सरकारी कर्मचारी भी फेक न्यूज़ को फैलाने का काम कर रहे हैं, उन्होंने शिकायत देकर चुनाव आयोग से मांग की है कि फेक न्यूज़ फैला रहे लोगों और कर्मचारियों पर कार्यवाही की जाए। प्रणय प्रताप सिंह ने कहा कि अब तक हिमाचल कांग्रेस लीगल सेल चुनाव आयोग को 75 से ज्यादा शिकायतें दे चुका है, हाल ही में सूचना निदेशक के खिलाफ दी गई शिकायत पर कार्यवाही करते हुए चुनाव आयोग ने उन्हें पद से हटाया है।

शिमला ब्यूरो।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।