राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के प्रबंध निदेशक भी हों डॉक्टरः डॉ सुशील शर्मा

विनय महाजन। नूरपुर

हिमाचल मेडिकल ऑफिसर्स एसोसिएशन के प्रदेश सचिव डॉ सुशील शर्मा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि अतिरिक्त स्वास्थ्य सेवाओं को निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं देने के संबंध में सचिव (स्वास्थ्य) के आदेश की कड़ी निंदा करता है। इस आदेश में यह लिखा गया है कि निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं केवल राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों को लागू करेंगे।

एचएमओए ने मांग की है कि पेशेवर और तकनीकी विभाग होने के कारण प्रशासनिक कार्य पेशेवर लोगों के हाथ में होना चाहिए। एचएमओए के सदस्य दृढ़ता से महसूस करते हैं कि यह डॉक्टरों से प्रशासनिक पद लेने का प्रयास है, जो हिमाचल प्रदेश के डॉक्टरों को स्वीकार नहीं है।

एसोसिएशन की पुरजोर मांग है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के प्रबंध निदेशक भी डॉक्टर हों, ताकि राष्ट्रीय कार्यक्रमों का संचालन डॉक्टरों द्वारा बेहतर ढंग से किया जा सके। एसोसिएशन इस तरह के आदेशों को तुरंत वापस लेने की मांग करता है ताकि आम जनता और डॉक्टरों के हित में पेशे की गरिमा बनी रहे, अन्यथा हम सरकार के साथ टकराव का रास्ता अपनाने को मजबूर होंगे। डॉक्टर्स को ऐन एच एम सहित अन्य स्वास्थ्य प्रोजेक्ट का संचालन देने से नौकरशाही और सरकार पर अच्छी समझ बनेगी और अनावश्यक टकराव से बचा जाएगा।