जोगिंद्रनगर आदर्श कन्या स्कूल में करोड़ों की लागत से साईंस ब्लॉक हुआ तैयार

जतिन लटावा। जोगिंद्रनगर

आदर्श कन्या पाठशाला जोगिंद्रनगर में एक करोड़ दस लाख की लागत से साईंस ब्लॉक तैयार हो चुका है जहां पर विद्यार्थी आधुनिक उपकरणों के साथ प्रयोग कर पाएगें। प्रयोगशाला की बहुमंजिला ईमारत में विद्यार्थियों को बायो, कैमिस्टरी और फिजिक्स की तीन प्रयोगशालाओं की सुविधाओं का लाभ मिलेगा। तीन लैक्चर रूम भी प्रयोगशाला के भवन में बने हैं।

आधुनिक मशीनरी व उपकरण प्रयोगशाला में विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध करवाए जा रहे हैं जिसका लाभ विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों को मिलेगा। करीब 700 विद्यार्थियों वाले आदर्श कन्या पाठशाला में जमा एक व दो कक्षा में साईंस विषय के करीब दो सौ विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं जिन्हें आधुनिक साईंस ब्लाॉक की सौगात मिली है। इससे पहले स्कूल की कक्षाओं में ही विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों के इस्तेमाल में लाई जा रही थी। यहां पर लैक्चर रूम की सुविधा न होने के कारण इस विषय के विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा का लाभ नहीं मिल पा रहा था।

प्रयोगशाला के भवन की आधारशिला पूर्व कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री दिवंगत वीरभद्र सिंह ने दी थी। बीते पांच सालों में इसका निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग की देखरेख में पूरा हुआ। स्कूल के प्रधानाचार्य डाॅ सुनील ठाकुर ने बताया कि आधुनिक प्रयोगशाला में विद्यार्थियों को लैक्चर रूम की सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई है। जहां पर विज्ञान संकाय के विद्यार्थी अपनी पढ़ाई में आ रही समस्याओं के बारे में अध्यापकों से चर्चा कर सकेगें।

मुख्यमंत्री करेगें साईंस ब्लॉक का उद्घाटन: प्रकाश राणा

आदर्श कन्या पाठशाला में करीब एक करोड़ दस लाख की लागत से तैयार साईंस ब्लॉक का शुभारंभ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करेगें। विधायक प्रकाश राणा ने बताया कि उपमंडल के दशकों पुराने स्कूलों को भी उच्च शिक्षा का दर्जा दिलाकर विद्यार्थियों को लाभान्वित किया गया है। कहा कि अगस्त माह में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के एक दिवसीय कार्यक्रम को लेकर तैयारियां शुरू की गई है।

आदर्श कन्या पाठशाला में साईंस ब्लॉक का निर्माण कार्य पूरा कर दिया गया है। इसे स्कूल प्रबंधन को जल्द ही सुपुर्द कर दिया जाएगा। आलिशान भवन में तीन प्रयोगशालाओं की सुविधाओं के अलावा लैक्चर रूम के लिए भी कमरों को निर्माण किया गया है।